कांगडा घाटी रेल सेवा बंद

कांगडा घाटी रेल सेवा बंद
       धर्मशाला, 12 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)।    जिला कांगडा में लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से कारण पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर  रल सेवा भी बंद हो गई है इस रेल मार्ग पर आज लोगों को बीच रास्ते में ही अपना सफर छोडना पडा । जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पडा रेल सेवा की दोबारा बहाली मौसम साफ होने पर ही निर्भर है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को रेज मार्ग पर जगह जगह ल्हासे गिरने से रेल ट्रैक आठ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक ही रही। व लोग अपने गंतव्य तक रेल मार्ग से नहीं जा पाये रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस रेल ट्रैक को बहाल करने में दो या तीन दिन लग सकते हैं। लिहाजा तब तक रेल नहीं चलेगी।
 पठानकोट-जोगिन्दरनगर रेलमार्ग पर सवा साल के बाद पहली जुलाई से चार रेलगाड़यिं चलनी शुरू हुई थीं, लेकिन मौसम की की मार से रेलमार्ग क्षतिग्रस्त होने से ज्वालामुखी रोड से आगे फिर रेलगाड़ियां बंद हो गई हैं।
मंडल रेलवे फिरोजपुर के इंजीनियर विनोद कुमार ने कहा कि कि भारी बारिश के कारण ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन से आगे कोपडलाहड़ रेलवे स्टेशन के बीच व कांगड़ा रेलवे स्टेशन के पास करीब आठ अलग अलग स्थानों पर ल्हासे गिरने व पानी के बहाव से रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश थमने के बाद ही ट्रैक की मरम्मत हो पाएगी व इसे बहाल करने के लिए दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने