पी.एन.बी.ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान करवाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

पी.एन.बी.ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान करवाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण
धर्मशाला, 03 जुलाई - (विजयेन्दर शर्मा)  पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धर्मशाला द्वारा बरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक, महेन्द्र शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में यह संस्थान ब्यूटी पार्लर और सिलाई-कढ़ाई का 30-30 दिन, डेयरी फार्मिंग और खुम्ब उत्पादन का 10-10 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां राजकीय डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम के नजदीक सिविल लाईन, धर्मशाला पी.एन.बी.ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नम्बर- 9418020861 अथवा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे जिसके माध्यम से प्रशिक्षणार्थी स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए संस्थान के माध्यम से जिला कांगड़ा के किसी भी बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने