सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत-राहुल गांधी के सुझावों पर लगी मोहर-दीपक शर्मा
**कांग्रेस प्रवक्ता बोले-प्रत्येक करोना मृतक के अभिभावक को 10 लाख मुआवज़ा दे सरकार**
धर्मशाला, 01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । सुप्रीम कोर्ट द्वारा करोना महामारी से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने सम्वन्धी फैसला स्वागत योग्य है।यह बात आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने मीडिया से कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवम कांग्रेस पार्टी एक स्वर में मोदी सरकार से इस बारे मांग कर रही थी लेकिन सरकार तैयार नहीं थी।अब जब माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को मुआवज़ा राशि निर्धारित करके मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।यह राहत भरा फैसला है।
कांग्रेस पार्टी माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती है और मांग करती है कि प्रत्येक मृतक के अभिभावक को 10 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाए।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने अहम फैसले में यह भी निर्देश दिए हैं कि करोना होने के तीन माह तक अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे भी मुआवजा मिले।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जो संवेदनशीलता माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई है ऐसी ही केंद्र सरकार को दिखानी चाहिए थी लेकिन मोदी सरकार अहंकार में डूबी है।विपक्ष के हर व्यवहारिक, लोकहित के सुझाव की अनदेखी कर रही है और मात्र बड़े घरानों के पोषण को ही प्राथमिकता दे रही है।
दीपक शर्मा ने कहा कि करोना महामारी के चलते लाखों लोगों ने अपने घरों के कमाने वाले व्यक्ति खो दिए ऐसे में मुआवज़ा देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला बड़ी राहत प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के अभिभावक को 10 लाख की मुआवज़ा राशि दी जानी चाहिए।इस सारे काम में लगभग 40 हज़ार करोड़ रुपए की ज़रूरत होगी।केंद्र सरकार पेट्रोल-डीज़ल के रेट बढा कर अब तक 20 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा कर चुकी है।ऐसे में यह मुआवज़ा राशि देने में कोई कठिनाई नहीं है।