ब्वायज स्कूल में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

ब्वायज स्कूल में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
हमीरपुर 26 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)    ।  75वां स्वतंत्रता दिवस हमीरपुर में भी उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) के मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सोमवार को हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला स्तरीय समारोह की रूपरेखा तय की।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी इसी विषय पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देबश्वेता बनिक ने बताया कि 15 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) हमीरपुर के मैदान में मुख्य अतिथि सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा जिलावासियों को अपना संदेश देंगे। जिला स्तरीय समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगाड्र्स की टुकडिय़ों के अलावा एनसीसी और अन्य टुकडिय़ां भी भाग लेंगी। इस अवसर पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करने तथा समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों एवं सावधानियों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों को आयोजन स्थल पर थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर्स की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
देबश्वेता बनिक ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर जिला के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर नारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और अन्य स्पर्धाएं ऑनलाईन आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आयोजन स्थल पर विशेष प्रबंध करने होंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को मैदान में पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के आदेश जारी किए। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर एएसपी विजय सकलानी, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने