मुख्यमंत्री करेंगे कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ


मुख्यमंत्री करेंगे कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव का शुभारम्भ
धर्मशाला, 01 जून (विजयेन्दर शर्मा ) :-  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले आठ दिवसीय कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-22 का 02 जून को सायं 8 बजे को शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हारमोनी ऑफ पाइन्स (हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड), मन्नत नूर और तिब्बती प्रदर्शन कला संस्थान द्वारा प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे।
    उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि 3 जून को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सरवीण चौधरी दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी और नाटी किंग कुलदीप शर्मा, गीता भारद्वाज और प्रभजोत द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि 4 जून को वन, युवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया तीसरी सांस्कृति संध्या में बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति रहेंगे और कांगड़ा आईडल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतिम सांस्कृतिक संध्या में अध्यक्ष, विधानसभा, विपिन परमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कुमार साहिल और निधि रस्तोगी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने