*महान पुरुषों का अनुसरण करें समाज : विपिन सिंह परमार




*महान पुरुषों का अनुसरण करें समाज : विपिन सिंह परमार* 

 *विधानसभा अध्यक्ष ने कहा राजनीति केवल समाज सेवा का जरिया* 

पालमपुर, 1 जून :-(विजयेन्दर शर्मा )  _*"जितना दम है सारा लगा दो, कुछ लोगों को मैं जगाता हूँ, कुछ लोगों को तुम जगा दो"*_ 
   यह उदगार विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने राजपूत कल्याण संगठन सुलाह द्वारा महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में अक्षैणा में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में व्यक्त किये।
   परमार ने महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के लिये आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह अवसर ऐसे महापुरषों को याद करने और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के होते हैं तथा इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी अगली पीढ़ी को ऐसी महानपुरषों को जानने का अवसर प्राप्त होता है।
     परमार ने कहा कि महाराणा प्रताप  मेवाड में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया। उन्होंने समाज को ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेने का संकल्प लेने की बात कही। अध्यक्ष ने कहा कि महापुरुष हमेशा सर्वसमाज के होते हैं और लोग उन्हें अनुशरण कर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरुष जातियों और धर्म के लिये नहीं बल्कि समाज के लिये योगदान, वीरता , शौर्य, पराक्रम और कुर्बानियों के लिये जाने जाते हैं।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष की पहचान दुनियाभर में शक्तिशाली राष्ट्र की बनी है और भारत वासियों का मान सम्मान पूरे विश्व में बड़ा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के प्रयास से भारत को नई पहचान प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि उनके लिये भी राजनीति केवल जनसेवा का माध्यम है और वे गरीब, असहाय तथा जरूरतमन्दों की सहायता के लिये हमेशा कार्य करते रहेंगे। 
   कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, तनु भारती, कार्यक्रम के संयोजक प्रताप पठानिया, रमेश परिहार, संजीव धरवाल, एसपी पटियाल, बीना श्रीवास्तव, रागिनी रुकवाल, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी और कुसुम लता चौधरी, जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र राणा, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता सहित संगठन के पदाधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने