सरवीन चौधरी ने किया सिविल अस्पताल शाहपुर का दौरा

  सरवीन चौधरी ने किया सिविल अस्पताल शाहपुर का दौरा
      शाहपुर अस्पताल में दिये कोरोना से निपटने के लिए जरूरी उपकरण
       शाहपुर अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत का किया निरीक्षण

धर्मशाला, 17 जुलाई: विजयेन्दर शर्मा)  । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर में सिविल अस्पताल का दौरा किया।  
    इस अवसर पर उन्होंने शाहपुर अस्पताल में स्वास्थ्य से सम्बन्धित 30 ऑक्सीजन कंसंटेªटर हेल्थ वेलनेस सेंटर/एचएससी के लिए, छः ऑक्सीजन कंसंटेªटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए, छः ऑक्सीजन कंसंटेªटर सिविल अस्पतालों के लिए, 80 होम आईसोलेशन किट, 30 हयूमिडिफायर बोतलें, पीडियाट्रिक नेसल कैनुला 60 तथा 180 अडल्ट नेसल कैनुला उपकरण प्रदान किए ताकि शाहपुर क्षेत्र की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को सभी सुविधाएँ मिल सकंे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जिस भी साजो सामान की जरूरत है, उसके बारे में तुरंत बताएं, वह उपलब्ध करवाया जाएगा।
     उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे पूरी मजबूती से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों को अंजाम देने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट ने हम सभी के समक्ष चुनौतियों खड़ी की हैं और सामूहिक इच्छा शक्ति के बल पर ही कोरोना संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में अधासंरचना सृजित की है। उन्होंने कहा कि नियम पालन कोविड-19 को हराने का मूलमंत्र है। सावधान रहकर ही हम कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें नाक व मुंह ढ़ककर रखें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।
    इस अवसर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शाहपुर अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया व अधिकारियों को इसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जिससे की लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान हो सके।
    इस अवसर पर बीएमओ डॉ. हरिंदर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऐडवाकेट दीपक अवस्थी, नगर पंचायत शाहपुर के पार्षद निशा शर्मा, शुभम ठाकुर, मनोज कुमार, राकेश कुमार मनु सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।
                        000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने