शिमला जिला की सुन्नी तहसील में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरुकता शिविरों को संबोधित किया।

जिला न्यायाधीश एवं जिला उपभोक्ता फोरम शिमला श्री आर.एल. आज़ाद ने आज शिमला जिला की सुन्नी तहसील में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरुकता शिविरों को संबोधित किया।

श्री आज़ाद ने उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंदोआ, ओगली, खैरा, सुन्नी व भराड़ा गांव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों का यह कत्र्तव्य है कि जन हित में कानूनों का अक्षरशः पालन करें।

उन्होंने विभिन्न कानूनी पहलुओं व मौलिक अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को जागरुक किया तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी भी दी। इसके अलावा उन्होंने रैगिंग विरोधी अधिनियम, धूम्रपान निषेध व सूचना के अधिकार पर भी प्रकश डाला।

श्री आज़ाद ने इस अवसर पर राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी स्कूली विद्यार्थियों को वितरित कीं।

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी के प्रधानाचार्य श्री उत्तम चंद शर्मा ने जिला न्यायाधीश का स्वागत किया।

ओगली पाठशाला के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने