आज से चलेगी सुक्कड से होकर बस, सुक्कड के लोगों ने रखी थी मांग
- सुक्कड के लोगों की शीघ्र हल होगी सिंचाई की समस्या
- सुक्कड पंचायत के किसानों के लिए लगाया प्रशिक्षण शिविर
धर्मशाला, 0 7 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला! विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला की ग्राम पंचायत सुक्कड से होकर वीरवार से बसें चलेंगी! स्थानीय लोगों की मांग पर विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने परिवहन निगम के अधिकारियों को वीरवार से ही सुक्कड से होकर बस चलाने के निर्देश दिए हैं! वहीं सुक्कड के किसानों की सिंचाई की समस्या का भी शीघ्र समाधान होगा! इसके लिए विभागीय अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिए हैं! साथ ही सुक्कड के किसानों को खाद्ध सहित खेती बाड़ी के उपकरण प्रदान किये!
बुधवार को सुक्कड पंचायत के किसानों के लिए कृषि विभाग के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया! शिविर में किसानों को विधायक श्री विशाल नैहरिया ने केंद्र और प्रदेश सरकार की किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी प्रदान की! वहीँ सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया! कृषि विभाग के अधिकारीयों ने किसानों के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन और योग्यताओं की जानकारी प्रदान की! कार्यक्रम में सुक्कड पंचयत प्रधान श्री श्याम लालू, पंच आदित्य वालिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी, महामंत्री श्री राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री राज ओबराय, सचिव श्री राकेश चौधरी, कार्यालय सचिव श्री रवि कान्त शर्मा, प्रेस सचिव श्री अमित वालिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री संजीव कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री शिव कुमार, कृषि विभाग से वरिष्ठ एसएमएस डॉ राहुल कटोच, एसएमएस श्रीमती शशि कांता, एईओ श्री अरुण पटियाल, एईओ श्रीमती अंकिता भरद्वाज, एईओ श्री संजीव, सोयल कंजर्वेसन से एईओ श्री विजय, किसान उषा देवी, बबिता चौधरी, शांति देवी, निर्जला देवी, अनुराधा देवी, दीपिका देवी, रीना, कुंती देवी, पूजा देवी, मीना कुमारी, राकेश, सुदर्शना देवी, अरुणा देवी, सीमा कुमारी, बिनता देवी, रश्मि देवी, सुषमा देवी, लज्या देवी, नीता देवी, नीकू देवी, रेशमा देवी, पूजा देवी, ब्रिज राणी, बीना, मोहिनी और सोमा आदि मौजूद रहीं!