ज्वालामुखी --- 0 7 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । नगर परिषद ज्वालामुखी में एक अधिकारी ने दफ्तर में ही चारपाई लगा रखी थी, ऐसे में स्थानीय भाजपा विधायक रमेश धवाला ने नगर परिषद कार्यालय के पूरे स्टाफ को खूब खरी-खोटी सुना डाली। दरअसल ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला शनिवार नगर परिषद के कार्यालय में मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण में पहुंचे थे। जैसे ही विधायक कार्यालय में पहुंचे तो कार्यालय में चरमराई व्यवस्थाओं को देख कर आग बबूला हो गए। कार्यालय के एक कमरे में चारपाई लगी हुई थी। फिर क्या था विधायक ने जमकर कर्मचारियों पर गुस्सा निकाला। विधायक ने बाकी के कमरे भी खुद जाकर देखे।
विधायक ने कहा कि नगर परिषद का कार्यालय और इस तरह की लापरवाही। अधिकारियों को नसीहत भी दे डाली कि अगर काम करना है तो ढंग से करें वर्ना घर जाएं। विधायक ने कहा कि किसी कार्यालय में ऐसा कभी देखा कि चारपाई लगी हो। जिस कार्यालय में व्यवस्था नाम कि कोई चीज न हो वहां पर काम कैसे होगा। इस दौरान विधायक ने खूब खरी-खोटी अधिकारियों को सुनाई। विधायक का कहना है कि जिस कार्यालय के अधिकारी ही ऐसा करेंगे वहां के कर्मचारी क्या काम करेंगे।
इधर, जब विधायक का गुस्सा फूट रहा था तब अधिकारियों के पास कोई जवाब बनता नजर नहीं आ रहा था। विधायक की इस फटकार को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर बचते नजर आए। विधायक ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए दे रही है लेकिन काम तो कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने करवाने हैं जबकि अधिकारी चारपाई डालकर मौज कर रहे हैं। यहां पर लोगों के काम करने के लिए रखा है। विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। काम करना पड़ेगा। विधायक का गुस्सा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।
विधायक ने नगर परिषद के अध्यक्ष को भी कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों पर चैक रखें, यह आपकी भी ड्यूटी बनती है। बारी-बारी से विधायक ने सबकी क्लास ली। विधायक का कहना है कि ज्वालामुखी प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और यहां के नगर परिषद कार्यालय का यह हाल है, यह बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक ने बाद में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। विधायक ने कहा कि लोगों के काम यहां पर कैसे होते होंगे जबकि करोड़ों के प्रोजैक्ट चले हुए हैं। विधायक की इसी तरह कि तल्खी 2 दिन पहले भी विधानसभा में देखने को मिली थी।
विधायक ने कहा कि नगर परिषद का कार्यालय और इस तरह की लापरवाही। अधिकारियों को नसीहत भी दे डाली कि अगर काम करना है तो ढंग से करें वर्ना घर जाएं। विधायक ने कहा कि किसी कार्यालय में ऐसा कभी देखा कि चारपाई लगी हो। जिस कार्यालय में व्यवस्था नाम कि कोई चीज न हो वहां पर काम कैसे होगा। इस दौरान विधायक ने खूब खरी-खोटी अधिकारियों को सुनाई। विधायक का कहना है कि जिस कार्यालय के अधिकारी ही ऐसा करेंगे वहां के कर्मचारी क्या काम करेंगे।
इधर, जब विधायक का गुस्सा फूट रहा था तब अधिकारियों के पास कोई जवाब बनता नजर नहीं आ रहा था। विधायक की इस फटकार को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर बचते नजर आए। विधायक ने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए विकास कार्यों के लिए दे रही है लेकिन काम तो कार्यालय में बैठे अधिकारियों ने करवाने हैं जबकि अधिकारी चारपाई डालकर मौज कर रहे हैं। यहां पर लोगों के काम करने के लिए रखा है। विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। काम करना पड़ेगा। विधायक का गुस्सा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए।
विधायक ने नगर परिषद के अध्यक्ष को भी कहा कि कार्यालय में कर्मचारियों पर चैक रखें, यह आपकी भी ड्यूटी बनती है। बारी-बारी से विधायक ने सबकी क्लास ली। विधायक का कहना है कि ज्वालामुखी प्रसिद्ध शक्तिपीठ है और यहां के नगर परिषद कार्यालय का यह हाल है, यह बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक ने बाद में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। विधायक ने कहा कि लोगों के काम यहां पर कैसे होते होंगे जबकि करोड़ों के प्रोजैक्ट चले हुए हैं। विधायक की इसी तरह कि तल्खी 2 दिन पहले भी विधानसभा में देखने को मिली थी।