वीडियो कॉन्फंेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण अभियान का आयोजन

वीडियो कॉन्फंेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण अभियान का आयोजन
धर्मशाला, 01 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर की अध्यक्षता में आज बुधवार को एनआईसी सभागार में वीडियो कॉन्फंेंसिंग के माध्यम से एक प्रशिक्षण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कांगड़ा के सभी खंड विकास अधिकारियों, उपमंडल अधिकारियों, उपमंडल  स्तरीय एवं जिला स्तरीय वन अधिकार कमेटी के नए चुने गये सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।
इस प्रशिक्षण अभियान में डॉ.संजीव शर्मा, वन मंडल अधिकारी, वन मंडल धर्मशाला को मास्टर प्रशिक्षक के तौर पर व्यक्तिगत रूप में आमन्त्रित किया गया। मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा उपमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय वन अधिकार कमेटी के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों को वन अधिकार कानून को ग्रामीण स्तर पर, उपमंडल स्तर पर व जिला स्तर पर सम्पूर्ण रूप से कार्यान्वित करने बारे प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला शिल्पी, जिला परिषद सदस्य रविन्द्र, श्रेष्ठा कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
000



  छठी कक्षा में प्रवेश हेतू ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर
धर्मशाला, 01 दिसम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  । जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी दी है कि कक्षा छठी-2022 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी पात्र छात्र जो अब पांचवी कक्षा में पढ़ रहें हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश में लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
  शर्मा ने बताया कि उम्मीदवार वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्तमहपेजतंजपवद बसंेे6ध्तमहपेजतंजपवदबसंेे6ए ीजजचेरूध्ध्दंअवकंलंण्हवअण्पदध्दअेध्मदध्भ्वउम1
के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
  अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
       000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने