पहल:ः धर्मशाला में ई-वेस्ट एकत्रीकरण अभियान होगा आरंभ
मोबाइल नंबर पर करें सूचित, वाहन पहुंचेगा आपके द्वार
धर्मशाला, 07 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । । धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान आरंभ किया जा रहा है। सोमवार से आरंभ होने वाले स्वच्छता सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन ने ई-वेस्ट को घरों से इकट्ठा करने के लिए विशेष पहल की है। सोमवार को एक विशेष वाहन भी ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए तैनात रहेगा।
यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत कांगड़ा जिला में ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों में इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि का बेकार सामान पड़ा रहता है तथा इसके इलेक्ट्रानिक्स सामान के निस्तारण विशेषज्ञों की मदद से ही किया जा सकता है जिसके चलते ही ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट देने के कोई भी व्यक्ति या इच्छुक संस्थाएं मोबाइल नंबर 80917-52848 पर संपर्क करने पर वाहन उनके घर द्वार पर ही ई-वेस्ट एकत्रित करने के लिए पहुंच जाएगा, ई-वेस्ट देने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को न्यूनतम राशि की अदायगी भी ई-वेस्ट की एवज में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को ई-वेस्ट को घरों या अन्य जगहों से हटाने के लिए अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए ताकि स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि नौ अगस्त को स्वछता प्रहरी दिवस मनाया जाएगा जिसमें स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा स्वच्छता दूत भी चयनित किए जाएंगे जो कि अभियान को पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, आम जनमानस एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं को विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्विज भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताए नारा लेखन प्रतियोगिताए वाद.विवाद निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा।
मोबाइल नंबर पर करें सूचित, वाहन पहुंचेगा आपके द्वार
धर्मशाला, 07 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । । धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान आरंभ किया जा रहा है। सोमवार से आरंभ होने वाले स्वच्छता सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन ने ई-वेस्ट को घरों से इकट्ठा करने के लिए विशेष पहल की है। सोमवार को एक विशेष वाहन भी ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए तैनात रहेगा।
यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत कांगड़ा जिला में ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों में इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि का बेकार सामान पड़ा रहता है तथा इसके इलेक्ट्रानिक्स सामान के निस्तारण विशेषज्ञों की मदद से ही किया जा सकता है जिसके चलते ही ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट देने के कोई भी व्यक्ति या इच्छुक संस्थाएं मोबाइल नंबर 80917-52848 पर संपर्क करने पर वाहन उनके घर द्वार पर ही ई-वेस्ट एकत्रित करने के लिए पहुंच जाएगा, ई-वेस्ट देने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को न्यूनतम राशि की अदायगी भी ई-वेस्ट की एवज में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को ई-वेस्ट को घरों या अन्य जगहों से हटाने के लिए अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए ताकि स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि नौ अगस्त को स्वछता प्रहरी दिवस मनाया जाएगा जिसमें स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा स्वच्छता दूत भी चयनित किए जाएंगे जो कि अभियान को पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, आम जनमानस एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं को विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन क्विज भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताए नारा लेखन प्रतियोगिताए वाद.विवाद निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा।
कोविड के 37 नए मामले, 24 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 265धर्मशाला, 07 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : कांगड़ा जिला में शनिवार को कोविड संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और 24 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 265 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।