बेहतर, सुगम और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को सरकार बचनबद्ध : परमार

बेहतर, सुगम और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं  उपलब्ध करवाने को सरकार बचनबद्ध : परमार

 __गग्गल खोली में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों को समर्पित__

 _पालमपुर, 8 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)   ।   विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में सभी नागरिक सुखी हों, सभी रोग मुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय हो, कोई भी दुःख का भागी न बने सरकार इसी भावना पर कार्य कर रही है।  
     विधान सभा अध्यक्ष ने  यह उदगार  16 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र गग्गल खोली के लोकार्पण अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
     उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर, सुगम और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं  उपलब्ध करवाने के लिये सरकार बचनबद्ध है तथा प्रदेश दूरदराज तथा दुर्गम क्षेत्रों में घरद्वार स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में  प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिये तीन हजार सोलह करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है।
    उन्होंने कहा कि गग्गल खोली में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के बनने होने से इस क्षेत्र हजारों लोगों को घरद्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने से लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके  में स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक कार्य किया गया है और हर क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, हिम कयेर, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, निःशुल्क दवाईयां, सहारा योजना, सम्मान योजना, निक्षय पोषण योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार दो सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है।
     उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान आशा वर्कर ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।  सरकार द्वारा उनके मानदेय  में राज्य अंशदान को 750  रुपये
 प्रतिमाह बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा  कि  सरकार  143 'आयुष वैलनैस सेंटर' स्थापित करेगी। योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग प्रशिक्षित योग मार्गदर्शकों का समूह
तैयार करेगा जो निजी क्षेत्र में सेवायें देने के लिए उपलब्ध होंगे।
   परमार ने कहा कि लिंक रोड भारठ के निर्माण पर 33 लाख, लिंक रोड डैईं से डैईं पर 60 लाख, धीरा से देवी टिल्ला रोड पर 20 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में झरेट, रझुं, कहानफट, भदरोल, गग्गल खास, चंबी में पेयजल सुधार पर 4 करोड रुपए में किए जा रहे हैं
    विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर  मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से  20 लोगों को  पौने 3 लाख रुपये की राहत राशि  भी वितरित की।
    कार्यक्रम में  जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य  अश्वनी कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कंचन देवी, राजमल चौधरी, कविता धरवाल, मदन ठाकुर, ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी  डॉ अंजली, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, एसडीएमओ डॉ वनिता, तहसीलदार सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य अजय आनंद, अधिशासी अभियंता अनिल पूरी, एसडीओ अनूप सूद व दविंदर परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।







BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने