कोविड के 11 नए मामले, 21 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 255
धर्मशाला, 8 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में रविवार को कोविड संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं और 21 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 255 हैं। सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
000
9 से 15 अगस्त 2021 तक कोविड वैक्सीनेशन का विशेष अभियान : उपायुक्त
धर्मशाला 8 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक कोविड वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए डॉक्टर निपुण जिंदल ने
बताया कि अभी तक कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला काँगड़ा में 931772 लोगों को जो कि कुल पात्र लोगों का 76.79 प्रतिशत है को प्रथम डोज़ दी जा चुकी है, 211111(24.18 प्रतिशत) लाभार्थियों को दोनों डोज दी जा चुकी है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत शेष बचे लाभार्थियों को प्रथम डोज़ 15 अगस्त से पहले दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. कोरोना महामारी से वचाव के लिए वैक्सीन एक कारगर हथियार है इस लिए आप सभी से अनुरोध है कि आप अगर 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं या 1 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष के हो जायेंगे तो स्वेच्छा से अपनी पहली डोज़ 15 अगस्त तक लगवाएँ, यह टीकाकरण मुफ्त में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध होगा, टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, आओ हम सभी अपने को, परिवार को व समाज को कोरोना से सुरक्षित करें।