चंद्रताल झील में डूबे युवक का मृत शरीर बरामद

चंद्रताल झील में डूबे युवक का मृत शरीर बरामद

चंद्रताल झील की यात्रा करने वाले पर्यटक बरतें एहतियात-उपायुक्त  

केलांग, 23 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)  । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल- स्पीति स्थित चंद्रताल झील में डूबे युवक के  मृत शरीर को खोजी दल द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्पीति उपमंडल के अंतर्गत समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रताल झील में नहाने उतरा मनाली के गांव जगतसुख का रोहित ठाकुर (40) पुत्र लोतराम डूब गया था।
लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि खोजी दल द्वारा मृत शरीर को निकाल लिया गया है और उसे  पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा जा रहा है। 
उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि चूंकि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
उधर, स्पीति के ही काजा में एक पर्यटक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि  एक पर्यटक शंकर भार्गव पुत्र शिव शंकर निवासी दक्षिण बंगलूरू (कर्नाटक) को उपचार के लिए काजा अस्पताल लाया गया था, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने