चंद्रताल झील में डूबे युवक का मृत शरीर बरामद
चंद्रताल झील की यात्रा करने वाले पर्यटक बरतें एहतियात-उपायुक्त
लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि खोजी दल द्वारा मृत शरीर को निकाल लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा जा रहा है।
उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात अवश्य बरतें।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि चूंकि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
उधर, स्पीति के ही काजा में एक पर्यटक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक पर्यटक शंकर भार्गव पुत्र शिव शंकर निवासी दक्षिण बंगलूरू (कर्नाटक) को उपचार के लिए काजा अस्पताल लाया गया था, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा।