युवा मोर्चा भाजपा का सबसे अग्रिम एवं ऊर्जावान मोर्चा है

मंडी, , 07 जुलाई  (विजयेन्दर  शर्मा)।  भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी एवं ज़िला अध्यक्ष बैठक मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर द्वारा की गई।
बैठक में सभी ज़िला अध्यक्षों ने अभी तक के कार्यों का वृत बैठक में रखा और प्रदेश नेतृत्व को अपने कार्यों से अवगत करवाया।
बैठक को संबोधित करते हुए त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा का सबसे अग्रिम एवं ऊर्जावान मोर्चा है। युवा मोर्चा भाजपा का भविष्य है ।
उन्होंने युवा मोर्चा के सभी युवा नेताओ को लीडरशिप टिप्स दिए।
जम्वाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रवास बहुत महत्वपूर्ण होता है, जितना संपर्क बढ़ता है उतना संगठन शक्तिशाली होता है।
उन्होंने कहा कि समय समय पर हम सब को आत्मचिंतन करना चाहिए और अपने कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए इससे कार्यकर्ता सुदृण होता है। काम की दृष्टि से कुछ भी असंभव नहीं है बस लगन आए काम करने की आवश्यकता होती है।
आगामी उप चुनावों एवं 2022 के चुनावों में युवा मोर्चा की एहम भूमिका रहने वाली है जिसके लिए युवा मोर्चा तैयार है।
भाजपा महामंत्री ज्योति कपूर ने बताया कि जल्द ही युवा मोर्चा की ई विस्तारक योजना प्रारंभ होने जा रही है जिसमे प्रत्येक कार्यकर्ता की डिजिटल माद्यम से सत्यापन होगा।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी कार्यक्रमो के लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में भाजपा के महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, ओएसडी शिशु धर्मा एवं संसदीय क्षेत्र मंडी के पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में महामंत्री विषय ठाकुर एवं ज्योति कपूर उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने