मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी: रोहित ठाकुर

मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग को आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी: रोहित ठाकुर

शिक्षा एवं मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का दौरा किया और विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह विभाग राज्य सरकार के सभी विभागों की मुद्रण एवं स्टेशनरी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार विभाग को सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है। विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी दी है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुद्रण कार्य के लिए विभाग में आधुनिक मशीनों की आवश्यकता है, जिसके संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत वह आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में विभाग में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों के संचालन के लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार ने विभाग की उपेक्षा की और तकनीकी उन्नति के लिए कोई कदम नहीं उठाया। पिछली सरकार ने कोई भर्ती नहीं की, जिससे विभाग का काम प्रभावित हुआ। प्रिंटिंग प्रेस में पूर्व में 365 कर्मचारी थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या घटकर 128 रह गई है। वर्तमान सरकार इसे पटरी पर लाने और प्रिंटिंग कार्य के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर विभाग के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होेंने यहां के कर्मचारियों की कार्यनिष्ठा की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निवारण किया जाएगा।
मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव ने शिक्षा मंत्री को विभाग की कार्य प्रणाली और मांगों व आवश्यकताओं से अवगत करवाया।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने