ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत

 धर्मशाला, 06 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)   हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के इंदौरा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में ब्यास नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।
 मिली जानकारी के मुताबिक जिला कांगडा के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत मंड भोग्रवां में दो युवक बीते रोज दोपहर को ब्यास नदी में नहाने गए थे, किंतु वापस नहीं आए। जिस पर तलाश की गई तो ब्यास नदी के किनारे उनके कपड़े व मोबाइल फोन मिले। जिसकी जानकारी थाना इन्दौरा को दी गई। देर रात तक उनकी तलाश की गई पर कामयाबी हासिल नहीं हुई जब आज उनकी तलाश की गई तो एक लाश पानी की सतह पर आ चुकी थी। इसके बाद दूसरे युवक की भी वहीं तलाश की गई, जिसकी कड़ी मशक्कत के बाद लाश बाहर निकाली गई।
  25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय केवल कुमार निवासी लखोतरवा (सोहड़ा) तहसील इंदौरा व 24 वर्षीय मुकेश पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढूग टप्पा तहसील इंदौरा ब्यास नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह पानी का अंदाजा नहीं लगा पाए व गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं मुकेश के स्वजनों ने बताया कि मुकेश का विवाह मात्र डेढ़ महीने पहले ही हुआ था।
बीडीसी सदस्‍य मकड़ौली रविन्द्र शर्मा ने बताया अमित कल सुबह आठ बजे रोजाना की तरह अपने काम पर इंदौरा गया था। उसके पिता की भी चार साल पहले मौत हो चुकी है। यह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था व अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमार्टम करवा कर शव  परिजनों के हवाले कर दिया है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने