नियमों को ताक पर रखकर चल रहे रेस्त्रां पर एसडीएम ने दी दबिश, जुर्माना ठोका

नियमों को ताक पर रखकर चल रहे रेस्त्रां पर एसडीएम ने दी दबिश, जुर्माना ठोका
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ छापा मारने पहुंचे एसडीएम मनेश यादव
ऊना (16 जुलाई)- विजयेन्दर शर्मा)  । अंब में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे रेस्त्रां पर प्रशासन ने आज कार्रवाई की। एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पांच विभागों के अधिकारियों ने रेस्त्रां पर छापा मारा और कई कमियां पाई, जिस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव ने बताया कि रेस्त्रां के खिलाफ घटिया खाना खिलाने तथा ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने की कई शिकायतें मिल रही थी, जिन पर कार्रवाई करते हुए आज दबिश दी गई। रेस्त्रां प्रबंधन खाना बनाने के लिए पुराना तेल का बार-बार इस्तेमाल करते पाए गए। ग्राहकों को बदबूदार चटनी दी जा रही थी और फंगस लगा कच्चा माल इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके लिए लिए फूड सेफ्टी एक्ट के तहत 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। रेस्त्रां के अंदर पैकिंग के लिए प्लास्टिक मटेरियल के इस्तेमाल करने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 3000 रुपए का जुर्माना लगाया हैं। ग्राहकों को भेजे जा रहे पैक्ड फूड का प्रबंधकों के पास कोई रिकॉर्ड नहीं था। उन्होंने कहा कि 23 जून के बाद रेस्त्रां ने कोई भी कैश मेमो जारी नहीं किया था, जिससे पता चलता है कि बिल जारी नहीं किए जा रहे थे। इस पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने कार्रवाई की है। रेस्त्रां में काम करने वाले 8 कर्मचारियों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने तथा शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की अनुपालना नहीं होने के चलते श्रम विभाग ने दो चालान किए, जिन्हें शनिवार को अंब कोर्ट में पेश किया जाएगा। रेस्त्रां में काम करने वाले कर्मचारी कोविड नियमों की भी पालना नहीं कर रहे थे, जिस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मनेश कुमार यादव ने कहा कि कार्रवाई करने वाली टीम में लेबर इंस्पेक्टर रणबीर सिंह, फूड एंड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ऋचा सैणी, फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रियंका कश्यप, आबकारी एवं कराधान विभाग से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार तथा तहसीलदार अभिषेक भास्कर साथ रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने