बगली पुनर्वास केंद्र में प्रभावित परिवारों का किया कोविड टेस्ट

     बगली पुनर्वास केंद्र में प्रभावित परिवारों का किया कोविड टेस्ट
    स्वास्थ्य जांच भी की, सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए
   धर्मशाला, 15 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।  । पुनर्वास केंद्र बगली में बाढ़ प्रभावितों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई हैं। इसके साथ ही कोविड टेस्ट भी किया गया है जबकि पात्र लोगों को टीकाकरण की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने देते हुए बताया कि पुनवा्रस केंद्र में रह रहे सभी लोगों को मास्क तथा सेनेटाइजर भी वितरित किए गए ताकि कोविड के संक्रमण से बचाव किया जा सके।  
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वोह में घटनास्थल पर 9 लोगों के शव मिले थे उनका वहीं पर पोस्टमार्टम किया गया। इसके साथ-साथ सिविल अस्पताल शाहपुर में 6 लोग भर्ती किए गए थे उनमें से एक को पीजीआई रेफर किया गया तथा बाकी पांच का सिविल अस्पताल शाहपुर में ही उपचार किया जा रहा है। इन सभी का उपचार मुफ्त में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमे प्रभावित लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं तथा यथासंभव मदद के लिए तत्पर है।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने