शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित: डीसी

शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानित: डीसी
कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान पर समीक्षा बैठक आयोजित
ऊना 17  जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । : जिला ऊना में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है तथा गत 16 जनवरी से आरंभ हुए इस अभियान के अन्तर्गत अब तक जिला में 18 से 44 वर्ष की आयु की कुल जनसंख्या 2.10 लाख के मुकाबले 97748 लोगों को वैक्सीन पहली डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा 45 से 59 वर्ष के वर्ग की कुल आबादी 1.93 लाख में से 86631 को एक तथा 39658 को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 66865 लोगों में से 43537 लोगों को कोविड निरोधक वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। यह जानकारी  यहां कोविड 19 निरोधक टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपमण्डलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना के लिए प्राप्त 3.65 कोविड 19 डोज में से अब तक 3.56 डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि जिला में 45 वर्ष से अधिक लगभग 27 हजार लोगों ने कोविड 19 वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, जोकि एक चिंता का विषय है। कोविड संक्रमण फैलाने में यह संख्या बहुत है। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे लोगों की डोर टू डोर टैªकिंग करके कारणों का पता लगाया जाए तथा वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियां दूर की जाएं तथा जागरुक भी किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी सेवाएं ली जाएं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना को पूर्णतया वैक्सीनेट करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके आशा वर्कर के माध्यम से वैक्सीनेशन के आंकड़े एकत्रित किये जाएं। उन्होंने कहा कि 18 प्लस आयुवर्ग में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने वाली पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों में लापरवाही देखी जा रही है, जिनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक कदम उठाये जाएं। इसके अलावा धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित कोविड सुरक्षा मापदण्डों की अनुपालनार्थ कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने