कोविड टीकाकरण के लिए 153 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 16 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में शनिवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 153 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमे भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, फरेड, देहन, खरौठ, डाडासिबा ब्लॉक के डाडासिबा, टेरेस, प्रागपुर, रक्कड़, ढलियारा, कहनपुर, सुनहेत म, पीरसलूही, बारी, गरली, कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, राजा का तालाब, रेहन, रे, धमेटा, लथवाडी, डूहक, टकोली, छतरैड, स्थाना, लोहारा, गोलवा, गंगथ ब्लाक के गंगथ, रिनना, जसूर, बरंडा, बासा वज़ीरां, सदवां, नगरोटा, सुलियाली, हटली, औंध, गनोह, नूरपुर, कथल, डागला, गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, बनुरी, कंडवारी, रक्कड़ , पंचरुखी सुंगल, नडली, भौरा, मझैरनु, टांडा, घार, गल्लू , लोहना, डाढ, इन्दौरा ब्लॉक के इंदौरा, बडूखर, हगवाल मोहटली, काठगढ, पराल, डैकवां, कुरसान, मलोट, भापू, मिलवां, गदरा, सुरजपुर, बकरवा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, दरकाटा, गुम्मर, घेर , सुरानी, भलारा, सियालकर, डोल, चौकथ, हिरा, महाकाल ब्लॉक के पपरोला, मझेरा, तिनबड, चढियार, बीड, मंझोटी, महाकाल, बैजनाथ, धनाग, भदरैना,
उतराला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां , बडोह, चामुंडा, योल, कवाडी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के सिरमनी, बनोली, अमलेला, नगरोटा सूरियां, पपाहन, कोटला जवाली, नंदपु, भाली, कुथेर, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, भनाला, सराह, सकोह, सलवाना, मनेई, बसनूर, प्रेई, मैक्लोडगंज, चमियारा डोहब, लपियाना, दरिनी कम्युनिटी हॉल धर्मशाला, लदवाड़ा थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, भेडी, जगरूपनगर, जालग, ग॔दड, सकोह, अप्पर लम्बागांव, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाडी, लंज, जनयानकड, बगली, इच्छी, तकीपुर, नौशेरा, पुराना कांगड़ा, खानियारा, राजल, ज़मानाबाद, नंदेड, टांडा और थाना बरगरां में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
15199 को मिली कोविड वैक्सीन की डोज
जिला में स्थापित किए थे 100 टीकाकरण केंद्र
धर्मशाला, 16 अगस्तः (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में आज 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 15199 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।
जिला में स्थापित किए थे 100 टीकाकरण केंद्र
धर्मशाला, 16 अगस्तः (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में आज 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 15199 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इस के लिए जिला में 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इस के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लाट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत नहीं आए।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है इस के लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।