खबरें प्लांट कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचना भाजपा की पुरानी आदत-दीपक शर्मा

खबरें प्लांट कर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचना भाजपा की पुरानी आदत-दीपक शर्मा
*कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता बोले- षड्यंत्र रचकर कांग्रेस को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती भाजपा*
धर्मशाला, 17 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  ।    हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।बढ़ते जनाक्रोश और कांग्रेस के प्रति जनसमर्थन को देखते हुए आये दिन कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की मुहिम भाजपा ने छेड़ रखी है।अक्सर देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया में नैतिक मूल्यों को भूल कर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी,सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां भाजपा का आईटी सेल करता आ रहा है।छद्म नामों से शिकायत पत्र भेजने का सिलसिला जोरों पर है।यह आरोप प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार पर लगाए।उन्होंने कहा कि झूठे पत्र लिख कर जालसाज़ी की जा रही है।करोना संकटकाल में जब कांग्रेस के नेता निस्वार्थ जनसेवा में डटे थे तो भाजपा सरकार ने बिना हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र मीडिया को लीक किया जिसमें कांग्रेस द्वारा 12 करोड़ रुपए कांग्रेस आलाकमान से मांगने का झूठा प्रचार किया गया।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार बार इस झूठ को सच साबित करने में लगे रहे।जबकि हकीकत में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा गया था।यह मात्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदनाम करने के उद्देश्य से ही शगूफा छोड़ा गया था।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यही नहीं उसके बाद जब कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एकजुट नज़र आने लगी और भाजपा सरकार को सड़कों पर घेरने में कामयाब होती नजर आई तो एक बार फिर एक जालसाज़ी भरा पत्र मीडिया में लीक किया गया जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने की साजिश थी।कांग्रेस नेता ने कहा कि अब फिर एक झूठा पत्र मीडिया के माध्यम से सामने आया है।उन्होंने कहा कि अगर अबतक के झूठे पत्रों में कोई सच्चाई है तो शिकायतकर्ता को सामने आना चाहिए।शपथपत्र देकर तथ्यों सहित सामने आने की हिम्मत करनी चाहिए।लेकिन जालसाज पर्दे के पीछे छुप कर,छद्म नामों से जो आरोप लगा रहे हैं यह षड्यंत्र के सिवा कुछ नहीं है।उन्होंने कहा कि जो भी पत्र सामने आए हैं उनमें झूठे पदनाम से एक ही व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित पत्र जारी किए गए हैं।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की एकता से डर चुकी है।अगर सरकार में दम है तो जांच करवाएं।सब सच सामने आ जायेगा।दीपक शर्मा ने कहा कि ऐसे षडयंत्रो से कांग्रेस डरने वाली नहीं है।कांग्रेस आमजन की लड़ाई लड़ने के लिए वचनवद्ध है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की ईमानदार छवि को धूमिल करने की कोई भी कोशिश सहन नहीं होगी।कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अगर झूठा प्रचार किया गया तो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने की अगर कोशिश होगी तो कार्यकर्ता न केवल कानूनी कार्यवाही करेगा बल्कि गलत,प्लांटेड खबरें लगाने वाले गोदी मीडिया का भी बहिष्कार करने पर मजबूर होगा।  
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने