प्रदेश सरकार पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर दे रही जोरः राकेश पठानिया
वन मंत्री ने बैजनाथ तथा बीड़ में 2.81 करोड़ की परियोजनाओं के किए उद्घाटन तथा शिलान्यास
कहा...बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में स्थापित किये जाएंगे जिम
धर्मशाला, 17 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, ताकि इन स्थलों की और पर्यटकों का रूझान बढ़े और लोगों के लिए आजीविका के नए संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन की दृष्टि से अनछुए क्षेत्रों को विकसित करने के लिए नई ''राहें-नई मंजिलें'' योजना आरम्भ की गई है। जिससे स्थानीय युवाओं में रोजगार बढ़ाने के लिए पर्यटकों को अनछुए क्षेत्रों में भी भेजने की योजना पर बल दिया गया है।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज ''नई राहें-नई मंजिलें'' योजना के तहत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धानग तथा बीड़ में वन विभाग की 2.81 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
इस दौरान वन मंत्री ने स्कूल धानग तथा बीड़ में 72वें पौधरोपण अभियान के तहत में आंवला व देवदार का पौधा रोपित किया।
वन मंत्री ने राहें-नई मंजिले योजना के तहत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धानग में 49 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर धानग का शिलान्यास, 49 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर बैजनाथ का शिलान्यास, 40 लाख से तत्वानी में हॉट वाटर स्प्रिंग काम्पलेक्स के कायाकल्प का शिलान्यास तथा दियोल में 8 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर का जीर्णोदार उपरांत उद्घाटन, 24.67 लाख रुपये की लागत से वन विश्राम गृह बीड़ का जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन, 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित कैम्पिंग एन्कलोजर राजगुंदा और स्वाड का उद्घाटन, 22 लाख 50 हजार रुपये से निर्मित टेक ऑफ साईट बिलिंग में रबड़ युक्त मैट का उद्घाट्न, बीड़ में 60 लाख रुपये की लागत से 3 प्री-फेब्रीकेटड हटस का शिलान्यास, 17.47 लाख उप वन राजिक गृह स्वाड़ का शिलान्यास तथा 18.53 लाख रुपये से निर्मित हाने वाले वन रक्षक गृह बड़ा ग्राम स्थित राजगुंदा की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि उतराला होली मार्ग की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और स्वीकृति कभी भी आ सकती हैं।
उन्होंने बताया कि वन मंडल पालमपुर के अंतर्गत बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 56 हेक्टेयर भूमि में 28800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत 50 हेक्टेयर भूमि में 25900 पौधे रोपित किये गए हैं।
इसके अतिरिक्त इस वन मंडल के अंतर्गत केएफडब्ल्यू परियोजना के तहत 34 सूक्ष्म कार्य योजनाएं बनाई गई हैं तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 13 शूक्ष्म कार्य योजनाएं बनाई गई हैं जिनके अंतर्गत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में केएफडब्ल्यू परियोजना के तहत 5 करोड़ 60 लाख रुपये चरणबद्ध तरीके से ग्राम वन प्रबंधन पंचायत समितियां चौबीन, सुनपुर, भदरैना, माधोनगर, जलग्रां, फटाहर, खड़ानाल, संसाल, गवालटिक्कर, घनखेतर, क्योरी, गुनेहड़, पोलिंग के माध्यम से खर्च करने का लक्ष्य है। पालमपुर बन मंडल के अंतर्गत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आईडीपी परियोजना का भी संचालन किया जा रहा है जिसमें आईडीपी की 8 पंचायतों बीड़, क्योरी, गुनेहड़, मुल्ताथ, बड़ग्रा, स्वाड़, कोठीकोहड़ पंचायतों को चिन्हित किया गया है पालमपुर वन मंडल के अंतर्गत जल भंडारण योजना के तहत चार जल संग्रह बांधो के प्राकलन बनाए गए हैं जिन पर अनुमानित 89 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विद्यार्थी वन मित्र योजना, एक बूटा बेटी के नाम और सामुदायिक वन संवर्धन योजना, वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाएं और नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में जिम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर जिला में स्टेडियम बनाये जाने की भी योजना है ताकि प्रदेश के युवा प्रतिभा निखार कर खेलों के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने के अलावा देश का नाम विश्व में रोशन कर सकें।
उन्होंने फुटब्रिज धानग के लिए 10 लाख, सैनिक रेस्ट हाउस बैजनाथ के लिये 10 लाख, युवक मंडल धानग के लिए एक लाख तथा पंचायत भवन धानग के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुलख राज प्रेमी ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटनों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में ''नई राहें-नई मंजिले'' योजना के तहत करोड़ों रुपये विकासात्मक कार्यो पर खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बीड़ विश्राम गृह से चौगान, लम्बाहर सड़क के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
वन मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
इस अवसर पर वन मंत्री ने धानग तथा बीड़ में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरि दत्त शर्मा, जिला महामंत्री दिवेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष भीखम सिंह, महामंत्री कैप्टन मुलख राज शर्मा, वीरेंद्र राणा प्रधान ग्राम पंचायत धानग रोहित कपूर, सीसीएफ डीआर कौशल, डीएफओ नीतिन पाटिल, एसीएफ अरुण कुमार, महिला मोर्चा निर्मला धरवाल, युवा मोर्चा चमन लाल कपूर, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन राधा देवी, मुल्क राज, बीडीसी चेयरमैन राधा देवी, बीडीसी चेयरमैन सुमना देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष कांता देवी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
वन मंत्री ने बैजनाथ तथा बीड़ में 2.81 करोड़ की परियोजनाओं के किए उद्घाटन तथा शिलान्यास
कहा...बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में स्थापित किये जाएंगे जिम
धर्मशाला, 17 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अनछुए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, ताकि इन स्थलों की और पर्यटकों का रूझान बढ़े और लोगों के लिए आजीविका के नए संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन की दृष्टि से अनछुए क्षेत्रों को विकसित करने के लिए नई ''राहें-नई मंजिलें'' योजना आरम्भ की गई है। जिससे स्थानीय युवाओं में रोजगार बढ़ाने के लिए पर्यटकों को अनछुए क्षेत्रों में भी भेजने की योजना पर बल दिया गया है।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज ''नई राहें-नई मंजिलें'' योजना के तहत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धानग तथा बीड़ में वन विभाग की 2.81 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
इस दौरान वन मंत्री ने स्कूल धानग तथा बीड़ में 72वें पौधरोपण अभियान के तहत में आंवला व देवदार का पौधा रोपित किया।
वन मंत्री ने राहें-नई मंजिले योजना के तहत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धानग में 49 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर धानग का शिलान्यास, 49 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर बैजनाथ का शिलान्यास, 40 लाख से तत्वानी में हॉट वाटर स्प्रिंग काम्पलेक्स के कायाकल्प का शिलान्यास तथा दियोल में 8 लाख रुपये की लागत से वन निरीक्षण कुटीर का जीर्णोदार उपरांत उद्घाटन, 24.67 लाख रुपये की लागत से वन विश्राम गृह बीड़ का जीर्णोद्धार उपरांत उद्घाटन, 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित कैम्पिंग एन्कलोजर राजगुंदा और स्वाड का उद्घाटन, 22 लाख 50 हजार रुपये से निर्मित टेक ऑफ साईट बिलिंग में रबड़ युक्त मैट का उद्घाट्न, बीड़ में 60 लाख रुपये की लागत से 3 प्री-फेब्रीकेटड हटस का शिलान्यास, 17.47 लाख उप वन राजिक गृह स्वाड़ का शिलान्यास तथा 18.53 लाख रुपये से निर्मित हाने वाले वन रक्षक गृह बड़ा ग्राम स्थित राजगुंदा की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि उतराला होली मार्ग की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और स्वीकृति कभी भी आ सकती हैं।
उन्होंने बताया कि वन मंडल पालमपुर के अंतर्गत बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 56 हेक्टेयर भूमि में 28800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत 50 हेक्टेयर भूमि में 25900 पौधे रोपित किये गए हैं।
इसके अतिरिक्त इस वन मंडल के अंतर्गत केएफडब्ल्यू परियोजना के तहत 34 सूक्ष्म कार्य योजनाएं बनाई गई हैं तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 13 शूक्ष्म कार्य योजनाएं बनाई गई हैं जिनके अंतर्गत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में केएफडब्ल्यू परियोजना के तहत 5 करोड़ 60 लाख रुपये चरणबद्ध तरीके से ग्राम वन प्रबंधन पंचायत समितियां चौबीन, सुनपुर, भदरैना, माधोनगर, जलग्रां, फटाहर, खड़ानाल, संसाल, गवालटिक्कर, घनखेतर, क्योरी, गुनेहड़, पोलिंग के माध्यम से खर्च करने का लक्ष्य है। पालमपुर बन मंडल के अंतर्गत बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आईडीपी परियोजना का भी संचालन किया जा रहा है जिसमें आईडीपी की 8 पंचायतों बीड़, क्योरी, गुनेहड़, मुल्ताथ, बड़ग्रा, स्वाड़, कोठीकोहड़ पंचायतों को चिन्हित किया गया है पालमपुर वन मंडल के अंतर्गत जल भंडारण योजना के तहत चार जल संग्रह बांधो के प्राकलन बनाए गए हैं जिन पर अनुमानित 89 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विद्यार्थी वन मित्र योजना, एक बूटा बेटी के नाम और सामुदायिक वन संवर्धन योजना, वन समृद्धि-जन समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाएं और नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में जिम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर जिला में स्टेडियम बनाये जाने की भी योजना है ताकि प्रदेश के युवा प्रतिभा निखार कर खेलों के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने के अलावा देश का नाम विश्व में रोशन कर सकें।
उन्होंने फुटब्रिज धानग के लिए 10 लाख, सैनिक रेस्ट हाउस बैजनाथ के लिये 10 लाख, युवक मंडल धानग के लिए एक लाख तथा पंचायत भवन धानग के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुलख राज प्रेमी ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटनों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में ''नई राहें-नई मंजिले'' योजना के तहत करोड़ों रुपये विकासात्मक कार्यो पर खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बीड़ विश्राम गृह से चौगान, लम्बाहर सड़क के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
वन मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
इस अवसर पर वन मंत्री ने धानग तथा बीड़ में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरि दत्त शर्मा, जिला महामंत्री दिवेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष भीखम सिंह, महामंत्री कैप्टन मुलख राज शर्मा, वीरेंद्र राणा प्रधान ग्राम पंचायत धानग रोहित कपूर, सीसीएफ डीआर कौशल, डीएफओ नीतिन पाटिल, एसीएफ अरुण कुमार, महिला मोर्चा निर्मला धरवाल, युवा मोर्चा चमन लाल कपूर, एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन राधा देवी, मुल्क राज, बीडीसी चेयरमैन राधा देवी, बीडीसी चेयरमैन सुमना देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष कांता देवी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।