उपरोजगार कार्यालय, पालमपुर में 24 अगस्त को होंगे साक्षात्कार
धर्मशाला 19 अगस्त। (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरेंस एवं सेल्स मार्केटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इंश्योरेंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसेंटिव के आधार पर भरे जाएंगे।
धर्मशाला 19 अगस्त। (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरेंस एवं सेल्स मार्केटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इंश्योरेंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसेंटिव के आधार पर भरे जाएंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर जिला कांगड़ा में दिनाँक 24 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इससे पहले यह साक्षात्कार 20 अगस्त होने थे लेकिन छुट्टी के कारण अब 24 अगस्त को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418111448 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
11 के.वी. खनियारा फीडर मे 20 अगस्त को बिजली बंद
धर्मशाला, 19 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : सहायक अभियंता,
विधुत उपमण्डल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती
ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि
11 के.वी. खनियारा फीडर के जरूरी रख रखाब हेतु सिद्धपुर, एजुकेशन बोर्ड कालोनी, नोरब्लिंगा, मोलही, सेन्ट्रल
यूनिवर्सिटी मोलही, सोकणी-दा-कोट, टिल्लू, रक्कड, खनियारा, पटोला, थाथरी, थेड, नड्डी और खडोता आदि गांवों की 20 अगस्त, 2021 को सुबह 01:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विधुत
आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब रहने पर कार्य अगले दिनों में किया जाएगा।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366