उपरोजगार कार्यालय, देहरा में 26 अगस्त को होंगे साक्षात्कार


 उपरोजगार कार्यालय, देहरा में 26 अगस्त को होंगे साक्षात्कार
     देहरा 19 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  ।   क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला ने डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरेंस एवं सेल्स मार्केटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
     उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इंश्योरेंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसेंटिव के आधार पर भरे जाएंगे।
    इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, देहरा जिला कांगड़ा में दिनाँक 26 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418111448 पर संपर्क कर सकते हैं।
000 

     बाहरी राज्यों से कांगड़ा में प्रवेश के लिए कोविड ई-पंजीकरण जरूरी
    धर्मशाला, 19 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  ।   । कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले नागरिकों को कोविड ई-पंजीकरण करवाना जरूरी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बाबत आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों, कर्मचारियों, ट्रेडर्स तथा 72 घंटें के भीतर सीमावर्ती क्षेत्र से आवाजाही करने वालों को कोविड ई-पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी इसके साथ ही 18 वर्ष से नीचे आयुवर्ग के बच्चों के लिए आरटीपीसीआर अथवा आरएटी रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही मास्क का उपयोग भी जरूरी है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि समाज को कोविड के संक्रमण से बचाया जा सके।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने