कोविड के 26 नए मामले, 11लोग हुए स्वस्थ

कोविड के 26 नए मामले, 11लोग हुए स्वस्थ
          कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 220

धर्मशाला, 03 अगस्त: (विजयेन्दर  शर्मा)    । कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं और 11 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
  यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 220 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
                 
      000
कोविड टीकाकरण के लिए 99 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 03 अगस्त: (विजयेन्दर  शर्मा)    ।  कांगड़ा जिला में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 99 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, धीरा, मारण्डा, ननाओं, बोदा, काहनपट्ट, कुरल, पुन्नर, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, कस्बा कोटला, पीरसलूही, रक्कड़, नलेटी, जंबाल, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, कुठार, मिंटा, नागल हटली, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बन, जसूर, सदवां, बासा वजीरां, पंचायत काम्पलेक्स औंध, रिट, काथल, जोंटा, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच पालमपुर/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी सलियाणा चौक, मझैरना, मलाहू, पट्टी, अवेरी, नौरी, उवारणा, इंदौरा  ब्लॉक के इन्दौरा, साहोरा, मिलवां, भापू, ज्वालामुखी ब्लॉक के हरिपुर, भटोली पाखोरिन, लगरू, अलूहा, सुरानी, भठल खुरल, देहरा, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, चढ़ियार, पपरोला मोलग, महाकाल, भट्टू पंचायत(एचएससी पन्जाला), नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां रेलवे स्टेशन(केवल स्लम एरिया), चामुण्डा, बड़ोह, तंगरोटी, रन्हूं, रमेहड़, रड, कीरचम्बा, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के कोटला, कुठेड़, बरियाल, ज्वाली, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, होटल स्परिंग वैली भागसू(केवल होटलियरस), उपाहू, सुधेड़, बगडू, अम्बाड़ी, मनैई, गोरडा, अन्सूई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, सनंूह, पपलाह, डूहक
तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, नंदरूल, बोहड़कबालू, नन्देहड़, रजियाणा, बंडल, घीण, दाड़ी, सुक्कड़, तरखानगढ़, अरला, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने