कोविड टीकाकरण के लिए 95 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 04 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में वीरवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 95 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, धीरा, डरोह, सपडुल, सलोह, भदरोल, चम्बी, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, ढ़लियारा, गरली, लैंड़ियारा, सियुल, डंगारला, टैरेस, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, नान्गल, राजा का तालाब, नरनून, धमेटा, भरमाड़, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, हटली जम्बाला, जसूर, सदवां, गनोह, पेन्डोर, हरल, राजा का बाग, कोटला मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच पालमपुर/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, रक्कड़ कंडवाड़ी, टांडा, अवैरी, गधोरल, नाला मंदिर घुग्घर, राख, इंदौरा ब्लॉक के इन्दौरा, परल, भोगरवां, समून, टियोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, उम्मर, धाटी, हिरन, डोला खरियाना, सिहोरपेन, टिहरी, हरवानी, द्रकाटा, खुन्डियां, सलिहार, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, कोठीकोहड़, दलीपनगर, बीड़, मैगजीन, नगरोटा बगवां ब्लॉक के पाठशाला(व्यापार मंडल के लिए), कलेड़, मस्सल, लखामंडल, भूनेर, कंडी, बडोह, पद्दर, कनेड़, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बगलाहार, ज्वाली, रजोल, ढ़न्गर, नदोली,
शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, गंदड़, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, कुल्थी, बालूगलोआ, अन्सोली, पंतेहड़ पासू, थाथरी, दाड़ी, धमेर, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000
धर्मशाला, 04 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में वीरवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 95 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, धीरा, डरोह, सपडुल, सलोह, भदरोल, चम्बी, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, ढ़लियारा, गरली, लैंड़ियारा, सियुल, डंगारला, टैरेस, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, रैहन, नान्गल, राजा का तालाब, नरनून, धमेटा, भरमाड़, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, हटली जम्बाला, जसूर, सदवां, गनोह, पेन्डोर, हरल, राजा का बाग, कोटला मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच पालमपुर/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, रक्कड़ कंडवाड़ी, टांडा, अवैरी, गधोरल, नाला मंदिर घुग्घर, राख, इंदौरा ब्लॉक के इन्दौरा, परल, भोगरवां, समून, टियोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, उम्मर, धाटी, हिरन, डोला खरियाना, सिहोरपेन, टिहरी, हरवानी, द्रकाटा, खुन्डियां, सलिहार, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, महाकाल, कोठीकोहड़, दलीपनगर, बीड़, मैगजीन, नगरोटा बगवां ब्लॉक के पाठशाला(व्यापार मंडल के लिए), कलेड़, मस्सल, लखामंडल, भूनेर, कंडी, बडोह, पद्दर, कनेड़, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बगलाहार, ज्वाली, रजोल, ढ़न्गर, नदोली,
शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, गंदड़, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, कुल्थी, बालूगलोआ, अन्सोली, पंतेहड़ पासू, थाथरी, दाड़ी, धमेर, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000