उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर

पालमपुर,  5 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)   ।
उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन  को लेकर एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से अनुपालना के  साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान पालमपुर में पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परेड़ एवं शिक्षण संस्थानों के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित बनाने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
    प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्यातिथि प्रातः 09.30 बजे से स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने के उपरांत प्रातः 11 बजे गांधी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड़ का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति  से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।  परेड़ में पुलिस के अतिरिक्त  एनसीसी और  एनएसएस के छात्र भाग लेंगे।
   प्रवक्ता ने बताया कि शहीद के परिजनों द्वारा अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व ही परमवीरचक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा को पुनः  स्थापित किया  जायेगा।
     बैठक में नगर निगम  की मेयर पूनम बाली, डीएसपी गुरबचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  
000
सुलाह हलके के प्रवास पर रहेंगे

पालमपुर, 5 अगस्त   (विजयेन्दर शर्मा)   ।   विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार 7 और 8 अगस्त को सुलाह हलके के प्रवास पर रहेंगे।सरकारी प्रवक्ता ने  बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 7 अगस्त को प्रातः 10:45 बजे  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  गढ़ जुमला के साइंस ब्लॉक भवन की आधारशिला तथा 12:00 बजे नव स्तरोन्नत  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ जमुला का शुभारंभ करेंगे।
   प्रवक्ता ने बताया कि अध्यक्ष 1:00 बजे सम्पर्क  सड़क मार्ग फुलवारी बस्ती का लोकार्पण करने के उपरांत पौने 3 बजे पशु अस्पताल ढाटी के अतिरिक्त भवन की आधारशिला और साढ़े 4 बजे  स्वास्थ्य उप केंद्र भवन खडूल का लोकार्पण करेंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे।
   प्रवक्ता ने बताया कि 8 अगस्त को विधान सभा अध्यक्ष दोपहर 3 बजे आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र गग्गल खोली का लोकार्पण करेंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने