सफाई कर्मी स्वच्छता के सच्चे प्रहरी: ओंकार नैहरिया

सफाई कर्मी स्वच्छता के सच्चे प्रहरी: ओंकार नैहरिया
धर्मशाला, 31 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)    । : जिला बाल्मीकि सभा पंजीकृत जिला कांगड़ा द्वारा तथास्तु फांउडेशन के सहयोग से ''सफाई कर्मचारी दिवस'' का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ओंकार नैहरिया ने कहा कि सफाई करने वाले कर्मचारी बिना समय की चिंता किए सड़कों, गलियों एवं नालियों की सफाई में जुटे रहते हैं। यही सम्मान के असली हकदार हैं। उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते हमारा यह फर्ज़ बनता है कि हम सब भी अपने आस-पास सफाई का ख्याल रखें ताकि सफाई कर्मियों की सहायता भी हो सके और साथ ही वातावरण भी साफ रह सके। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा की सफाई कर्मी स्वच्छता के सच्चे प्रहरी हैं। उन्हीं के प्रयासों से शहर को साफ रखने में मदद मिलती है।
  इस अवसर पर महापौर ने विशेष रूप से धर्मशाला शहर के सफाई कर्मचारियों को कोरोना के दौरान उनके उत्कृष्ठ  सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा शहर के सभी शहरवासियों की और उनका आभार व्यक्त किया। यह सफाई दिवस हिमाचल प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
  इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर, पार्षद तेजेन्द्र कौर तथा अन्य पार्षद, उपाध्यक्ष तथास्तु फांउडेशन गौरव मंहत, अध्यक्ष बाल्मीकि सभा पीएन चटवाल, अध्यक्ष, युवा बाल्मीकि सभा विनोद बोटा तथा उपाध्यक्ष, अखिल राष्ट्रीय बाल्मीकि महासभा सुदेश सलोहत्रा सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने