वन मंत्री की टिप्पणी स्व.सांसद रामस्वरूप के परिवार का अपमान --वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय रतन

  धर्मशाला, 25 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  ।   हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया की ओर से फतेहपुर की चुनावी सभा में मंडी के पूर्व सांसद रामस्वरूप शर्मा पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने इसे घटिया मानसिकता का परिचायक बताते हुए इसे असंयमित और शर्मनाक करार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक संजय रतन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री महोदय की टिप्पणी स्व.सांसद रामस्वरूप के परिवार का अपमान है। वन मंत्री को इस बारे शीघ्र उनके परिवार से अपने घटिया शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर वन मंत्री अगर अपने शब्दों को वापिस नहीं लेते हैं तो उनका जगह जगह विरोध किया जायेगा।

वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के बयानवीर मंत्री बेलगाम हो कर सार्वजनिक समारोहों में असंयमित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है।  सरकार शिष्टाचार भूल चुकी है।

उन्होंने कहा कि स्व.सांसद के परिवार वाले संदिग्ध हालात में हुई रामस्वरूप जी की मृत्यु पर जांच की मांग कर रहे हैं। जिस व्यक्ति ने पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया हो उसके निधन के बाद भाजपा का उस दिवंगत आत्मा के प्रति इस तरह का घटिया व्यवहार यह दर्शाता है कि भाजपा मात्र सत्ता के लिए नेताओं का इस्तेमाल करती है। आज दिवंगत आत्मा भी भाजपाइयों के इस बर्ताव से निसंदेह दुखी होगी।
संजय रतन ने कहा कि स्व.सांसद की संदिग्ध हालात में हुई मृत्यु बारे उनके परिवार द्वारा बार बार सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है लेकिन सरकार जांच नहीं करवाना चाहती। आखिर इसके पीछे क्या वजह से सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विवादित बयानबाज़ी करके महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान बांटने में भाजपाई माहिर हैं। वनमंत्री का बयान भी इसी कड़ी में दिया गया प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मंत्री के इस घटिया ब्यान की कड़ी आलोचना करती है और मंत्री से सार्वजनिक तौर पर स्व.सांसद के परिवार से मुआफी मांगने की मांग करती है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने