पंचरुखी के मौलीचक गांव में फल पौधारोपण कार्यक्रम

पालमपुर, 1 अगस्त (विजयेन्दर  शर्मा)    । : हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने पंचरुखी के मौलीचक गांव में फल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया।
      इस अवसर पर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष, त्रिलोक कपूर ने मोसम्मी का पौधा रोपित किया। उन्होंने यहां उपस्थित किसानों और बागवानों से हिमाचल सरकार की महत्वकांशी शिवा परियोजना पर विस्तार से चर्चा की और परियोजना के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी किसानों को    बधाई भी दी।
  उन्होंने कहा कि उद्यान, जलशक्ति और ग्रामीण विकास  के  अनुरूप फलदार पौधे रोपित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से निःशुल्क पौधे, बाड़बंदी और सिंचाई इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने  बताया कि इस समूह में लगभग 1111 फलदार पौधों  25 कनाल भूमि में रोपित किये जाएंगे और आने वाले समय मे इस क्षेत्र  के किसानों को इनका लाभ प्राप्त होगा।
   इस अवसर पर विषय वाद विशेषज्ञ बैजनाथ, विषय वाद विशेषज्ञ मशरूम, उद्यान विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित किसान और पंचायती राज संस्थाओं से चुने प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने