विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने प्रशिक्षणार्थियांे को बांटें प्रमाण पत्र

विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने प्रशिक्षणार्थियांे को बांटें प्रमाण पत्र
धर्मशाला, 25 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  । : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला जिला कांगड़ा द्वारा बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार की और अग्रसर करने हेतू गांव रक्कड़ भेड़ी में स्वयं सहायता समूह की 35 महिलाओं को डेयरी फॉर्मिंग एवं केंचुआ खाद बनाने का 10 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। जिससे की वे अपनी अजीविका अर्जित कर सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के बैजनाथ विधानसभा के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
  पीएनबीआरसेटी निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि सितम्बर महीनें में निःशुल्क/अवासीय कोर्स करवाए जाएंगें। जिसमें कांगड़ा जिला के 18 से 45 वर्ष तक आयु के 25 से 30 युवक एवं युवतियां इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।
  उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थान 30 की दिन ब्यूटी पार्लर तथा 30 दिन का कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण आयोजित करवाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवक-युवतियां नजदीक राजकीय स्नात्तोकर महाविद्यालय ओडिटोरियम, सिविल लाईन धर्मशाला,  पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।
  अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक महेन्द्र शर्मा से उनके मोबाइल नम्बर 94180-20861 तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-227122 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ.गरिमा कटोच, ग्राम पंचायत प्रधान गोपाल सिंह, सकांय अतुल शर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
                        000
   कोविड के 35 नए मामले, 05 लोग हुए स्वस्थ
            कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 410

धर्मशाला, 25 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  । कांगड़ा जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं और 05 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
  यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 410 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने