राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा जगत में नए आयाम स्थापित करेगी। प्रोफेसर बंसल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा जगत में नए आयाम स्थापित करेगी। प्रोफेसर बंसल
प्रथम इंडक्शन प्रोग्राम में तकीपुर महाविद्यालय में कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तथा प्राचार्य द्वारा शिक्षक सम्मानित।

धर्मशाला, , 05  सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए प्रथम अधिष्ठापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश प्रोफेसर एस पी बंसल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एन शर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करते हुए उनकी अदितीय शैक्षणिक उपलब्धियों ,शोध कार्य तथा सरकार की विभिन्न नीतियों जैसे शिक्षा नीति 2020 में योगदान का परिचय दिया । प्राचार्य डॉक्टर शर्मा ने कहा की केंद्रीय विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए विशेष सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करे जिस का लाभ महविद्यालय के छात्रों को मिले। उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के चौमुखी विकास के साथ एक प्रेरणा बन कर उभरे गा।

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति से पूर्व भी प्रोफेसर एसपी बंसल जो की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद हैं कई विश्वविद्यालयों में कुलपति पद पर कार्य कर उनकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की शिक्षा का वास्तविक अर्थ मानवता की सेवा और अच्छा चरित्र निर्माण बताया । शिक्षार्थियों और शिक्षकों को आवाहन किया कि जिस प्रकार तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालयों ने भारतीय शिक्षा का विस्तार पूरे विश्व में किया था आज उसी प्रकार चरित्र आधारित शिक्षा की अनिवार्यता है ।

मुख्य अतिथि ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज, बहु विषय कोर्सों को ग्रामीण छात्रों को सुगमता से उपलब्ध करवाने की बात कही गई । जिसका मुख्य उद्देश्य रोजगार अभीमुखी होगा।  स्वामी विवेकानंद द्वारा शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को इंगित किया जिसमें शिक्षा रोजगार के साथ अच्छे मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठापना भी है । अतः आज शिक्षकों का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है जो शिक्षा को व्यवसायिक कम बल्कि राष्ट्र निर्माण में अपना कर्तव्य अधिक समझे । अतिथि महोदय ने शिक्षा नीति 2020 को अपने आप में एक संपूर्ण नीति बताते हुए इसकी सराहना की और भारत सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण की भी प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि इस नीति के क्रियान्वयन से भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो सकता है । इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एन शर्मा द्वारा इस ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय के विकास में उठाए गए कदमों उन की दूरगामी सोच की सराहना की।

डॉक्टर भगवान दास ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि को उनके आशीर्वचनों के लिए आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन प्रोफेसर श्रुति शर्मा जी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग से प्रोफेसर विजय कुमार ,प्रोफेसर पवन धीमान ,डॉ स्नेह ,डॉ अश्विनी शर्मा ,प्रोफेसर लेखराज ,प्रोफेसर सतपाल, लाइब्रेरियन सविता एवं गैर शिक्षक वर्ग तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी कोविड-19 की एस ओ पी का अनुपालन करते हुए उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने