धर्मशाला, 07 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - कांगड़ा जिला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गत चार वर्षों के दौरान 21 करोड़ की राशि व्यय करके करीब 47 हजार पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मंगलवार को रैत के ओम पैलेस में पोषण माह एवं मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी।
मातृ शक्ति को पोषण के बारे जागरुक करते हुए उन्होने कहा कि महिलाओं और बच्चों को अपने खानपान के व्यवहारों में बदलाव ला कर पोषण में सुधार की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर पोषण स्तर अच्छा होगा तो कोरोना जैसी बीमारियों से भी बचा जा सकता है और स्वस्थ नागरिकों से ही राष्ट्रीय उत्पाद (जीडीपी) भी बढ़ेगी जिससे देश का नागरिक व देश समृद्ध व सशक्त होगा।
मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत कांगडा जिला में 4226 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिसमें लगभग 1 लाख 08 हजार 280 बच्चे व 20 हजार 151 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जुलाई 2019 से 40 हजार से 51 हजार किया गया। इस योजना के तहत गत दो वर्षों में 951 लाभर्थियों को 4 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपयों का लाभ दिया गया। शगुन योजना के तहत जिला कांगड़ा में 101 लाभर्थियों को 31 लाख 31 हजार रुपये का लाभ दिया। विधवा पुनर्विवाह के अंतर्गत कांगड़ा में 34 लाभर्थियों 17 लाख, मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के तहत गत दो वर्षों में 5950 माताओं, 9109 बच्चों लाभार्थियों को 3 करोड़ 97 लाख 69 हजार 429 रुपए तथा बेटी अनमोल के तहत 12 अगस्त, 2021 से 12 हजार से बढ़ा कर 21 हजार किया गया। इस योजना के तहत गत दो वर्षों में लाभार्थियों को 2 करोड़ 56 लाख 53 हजार 205 रुपये का लाभ दिया गया तथा कांगड़ा ज़िला में अब तक 16,086 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं और 11 करोड़ 64 लाख 11 हजार 634 का संवितरण किया जा चुका है।
सरवीण चौधरी ने बताया कि कांगड़ा जिला में उज्जवला योजना के तहत 25 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं जबकि महिला हिमाचल गृहिणी योजना के तहत 61,752 पात्र परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये गए हैं।
सरवीण चौधरी ने बेटी अनमोल, शगुन व मुख्यमंत्री योजना के तहत 51 लाभार्थियों को 10 लाख 2 हजार रुपए के चैक भी वितरित किए।
इस मौके पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब तालिया बटोरी। इस मौके पर 15 खडों से एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक-एक सुपरवाइजर तथा तीन सीडीपीओ को सम्मानित किया गया। मंत्री ने बाल विकास परियोजना अधिकारी, रैत को आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर सरवीण चौधरी ने पोषाहार व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की सराहना भी की।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रैत ओम पैलेस में लोगों की समस्याओं को सुना जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सीडीपीओ अशोक शर्मा व वन्दना, एसडीओ विद्युत अनिल शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, उप प्रधान लदवाड़ा योग राज चड्डा, नेरटी उप प्रधान शेर सिंह, निशा शर्मा, राहुल, अनिल, अखिल, संतोष स्नेही, सुनीता, सन्दीप जोनी, जोगिंदर व 15 ब्लॉकों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
-0-
दिव्यांग व्यक्तियों का राशन कार्ड में किया जा रहा इन्द्राज
धर्मशाला, 07 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । : जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले , पुरषोतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के दिव्यांग व्यक्तियों का इन्द्राज राशन कार्ड डाटाबेस में किया जा रहा है, जिसके लिए ऐसे लाभार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अपंगता प्रमाण-पत्र अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को अपने प्रमाण-पत्र के साथ अपना राशन कार्ड नम्बर, आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य है।
उन्होंने जिला कांगड़ा के राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि दिव्यांग व्यक्ति अपने अपंगता प्रमाण-पत्र में सम्बन्धित जानकारी अंकित कर अपना अपंगता प्रमाण-पत्र अपनी-अपनी उचित मूल्य की दुकान अथवा निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में शीघ्र जमा करवाएं ताकि राशन कार्ड डॉटाबेस में इन्द्राज किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी के लिए सम्बन्धित निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय अथवा विभागीय टोल फ्री नम्बर-1967 या जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-