साढ़े 6 करोड़ से बनेगी पनियाली झुंगा देवी सड़क :परमार
पालमपुर, 23 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष , विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत भदरोल में
नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 44 लाख से निर्मित होने वाली पनियाली से झुंगा देवी वया धलेरा खोली भदरोल सड़क के विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सड़क की लंबाई 7 किलोमीटर होगी और 3 पंचायतों के लगभग अढ़ाई हजार आबादी लाभान्वित होगी। इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष , ने ग्राम पंचायत भदरोल में ही 15 लाख से निर्मित सरायें भवन, और झूँगा देवी मंदिर के 7 लाख से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
भदरोल में जनसभा को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने सड़क, सरायें और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुलाह के हर गांव को अच्छी सड़क सुविधा से जोड़ना ही उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में सुलाह मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, ज़िला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, बीडीसी के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान मान सिंह, उपप्रधान भीखम सिंह, गुरु रविदास कमेटी के प्रधान उधम सिंह, संजीव धरवाल, कविता धरवाल, विकास धीमान, मदन ठाकुर, राजमल चौधरी, एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता मनीश सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
पालमपुर, 23 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष , विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत भदरोल में
नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 44 लाख से निर्मित होने वाली पनियाली से झुंगा देवी वया धलेरा खोली भदरोल सड़क के विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सड़क की लंबाई 7 किलोमीटर होगी और 3 पंचायतों के लगभग अढ़ाई हजार आबादी लाभान्वित होगी। इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष , ने ग्राम पंचायत भदरोल में ही 15 लाख से निर्मित सरायें भवन, और झूँगा देवी मंदिर के 7 लाख से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
भदरोल में जनसभा को संबोधित करते हुए विपिन सिंह परमार ने सड़क, सरायें और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुलाह के हर गांव को अच्छी सड़क सुविधा से जोड़ना ही उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में सुलाह मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, ज़िला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, बीडीसी के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान मान सिंह, उपप्रधान भीखम सिंह, गुरु रविदास कमेटी के प्रधान उधम सिंह, संजीव धरवाल, कविता धरवाल, विकास धीमान, मदन ठाकुर, राजमल चौधरी, एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता मनीश सहगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।