82 लाख से निर्मित होगी डूगनी मलाहू पेयजल योजना : परमार
तप्पा पंचायत घर को मिलेंगे 33 लाख
पालमपुर, 24 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । नवगठित पंचायत तप्पा पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार का जोरदार स्वागत किया गया और पहाड़ा से तप्पा तक रथ में बैठाकर ढोल धमाके के साथ सभा स्थल तक लाया गया।
तप्पा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष, ने स्थानीय लोगों को नईं पंचायत के गठन की बधाई देते हुए पंचायत भवन के लिये 33 लाख देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर नईं पंचायत का गठन से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अलग पंचायत बनने से विकास के लिये अलग बजट प्राप्त होने से विकास कार्यों को अधिक गति प्राप्त होगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत तप्पा में 12 लाख रुपये की लागत से लगाये गये विद्युतीकृत नलकूप का लोकार्पण किया इस नलकुल से तप्पा के लगभग 1200 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने यहां एक ओवरहेड टैंक बनाने की घोषणा भी की।
परमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल के सुधार के लिये 394 लाख से पेयजल योजना भौरा, ठंडोल , मलाहू का निर्माण किया जा रहा है और इस योजना में 621 नए पेयजल कनेक्शन, 4 ओवरहेड टैंक, 2 ट्यूबवेल तथा वितरण प्रणाली के सुधार के लिये नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एससीसीपी में 30 लाख से तप्पा, ठंडोल, भटपुरा, चौथी बंड में पेयजल सुधार के लिये 30 लाख और पेयजल योजना डूगनी, मलाहू पेयजल योजना से सुधार के 82 लाख की योजना बनाई गई है।
परमार ने कहा कि ठंडोल से बुहला खैरा ( छैनछडी बाईपास) सड़क के कार्य पर 1 करोड़ 66 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और गढ़ से चौथी बंड सड़क का निर्माण 70 लाख रुपये से किया जा रहा है। उन्होंके कहा कि ठंडोल से ठंडोल सड़क वया श्रीलंका सड़क का निर्माण कार्य 67 लाख से किया गया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ा से भौरा सड़क की टारिंग एवं कंक्रीट कार्य पर भी 55 लाख रुपये व्यय किये गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 34 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख 24 हजार रुपये की राहत राशि के चेक भी वितरित किये। उन्होंने स्थानीय तीन महिला मंडलों को 11 -11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इसके उपरांत उन्होंने 4 लाख से निर्मित होने वाले माता आशापुरी महिला मंडल भवन की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, अध्यक्ष बीडीसी अनिता चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश, बीना श्रीवास्तव, दया पठानिया, सुनील कटोच, सुनील, ज़िला परिषद श्रेष्ठा देवी, कल्याण चंद राणा, सुमित्रा राणा, सपना बंटा, उत्तम धीमान, मोहिंदर कटोच, लक्की पटियाल, अक्षत चंदेल अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग अनिल पूरी, बीडीओ संकल्प गौतम, सीडीपीओ अनिल कौल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
तप्पा पंचायत घर को मिलेंगे 33 लाख
पालमपुर, 24 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । नवगठित पंचायत तप्पा पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार का जोरदार स्वागत किया गया और पहाड़ा से तप्पा तक रथ में बैठाकर ढोल धमाके के साथ सभा स्थल तक लाया गया।
तप्पा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष, ने स्थानीय लोगों को नईं पंचायत के गठन की बधाई देते हुए पंचायत भवन के लिये 33 लाख देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर नईं पंचायत का गठन से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि अलग पंचायत बनने से विकास के लिये अलग बजट प्राप्त होने से विकास कार्यों को अधिक गति प्राप्त होगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत तप्पा में 12 लाख रुपये की लागत से लगाये गये विद्युतीकृत नलकूप का लोकार्पण किया इस नलकुल से तप्पा के लगभग 1200 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने यहां एक ओवरहेड टैंक बनाने की घोषणा भी की।
परमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल के सुधार के लिये 394 लाख से पेयजल योजना भौरा, ठंडोल , मलाहू का निर्माण किया जा रहा है और इस योजना में 621 नए पेयजल कनेक्शन, 4 ओवरहेड टैंक, 2 ट्यूबवेल तथा वितरण प्रणाली के सुधार के लिये नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि एससीसीपी में 30 लाख से तप्पा, ठंडोल, भटपुरा, चौथी बंड में पेयजल सुधार के लिये 30 लाख और पेयजल योजना डूगनी, मलाहू पेयजल योजना से सुधार के 82 लाख की योजना बनाई गई है।
परमार ने कहा कि ठंडोल से बुहला खैरा ( छैनछडी बाईपास) सड़क के कार्य पर 1 करोड़ 66 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और गढ़ से चौथी बंड सड़क का निर्माण 70 लाख रुपये से किया जा रहा है। उन्होंके कहा कि ठंडोल से ठंडोल सड़क वया श्रीलंका सड़क का निर्माण कार्य 67 लाख से किया गया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ा से भौरा सड़क की टारिंग एवं कंक्रीट कार्य पर भी 55 लाख रुपये व्यय किये गए हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 34 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख 24 हजार रुपये की राहत राशि के चेक भी वितरित किये। उन्होंने स्थानीय तीन महिला मंडलों को 11 -11 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इसके उपरांत उन्होंने 4 लाख से निर्मित होने वाले माता आशापुरी महिला मंडल भवन की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, अध्यक्ष बीडीसी अनिता चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश, बीना श्रीवास्तव, दया पठानिया, सुनील कटोच, सुनील, ज़िला परिषद श्रेष्ठा देवी, कल्याण चंद राणा, सुमित्रा राणा, सपना बंटा, उत्तम धीमान, मोहिंदर कटोच, लक्की पटियाल, अक्षत चंदेल अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग अनिल पूरी, बीडीओ संकल्प गौतम, सीडीपीओ अनिल कौल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।