कोरोना को मात देने में जिला बिलासपुर अग्रिण जिलों में शामिल
कोविड टीकाकरण की पहली डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल
बिलासपुर 31 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । - उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तहत पहली डोज लगाने में सायं 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही जिला बिलासपुर अग्रिणी जिलों में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगभग दो माह तक आगंनवाड़ी और आशा वर्करों द्वारा डोर-टू-डोर कोविड टीकाकरण न लगाने वाले व्यक्तियों का सर्वे किया गया जिसमें 8 हजार 965 लोगों को चिन्ह्ति किया गया। स्वास्थ्य विभाग की फ्रंट लाईन वर्करों की टीमों ने चिन्ह्ति कोविड टीकाकरण सैंटरों के अतिरिक्त घर-घर जाकर टीकाकरण किया। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों की समीक्षा बैठक प्रतिदिन 4 बजे की जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम भी शामिल हो रहे है।
पंकज राय ने कहा कि इसके बावजूद भी किन्ही कारणवश या दूसरे राज्यों से आए किसी भी व्यक्ति को कोविड की पहली डोज न लगी हो तो वे व्यक्ति 4 सितम्बर तक आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नम्बर 1077 पर काॅल कर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर पर ही अपना कोविड टीकाकरण करवा सकते है क्योंकि ये टीकाकरण रोधी टीमें घर-घर जा रही है। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर किसी भी समय काॅल कर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिस भी व्यक्ति को कोविड टीकाकरण की पहली डोज नहीं लगी है वे टाॅल फ्री नम्बर पर काॅल कर टीकाकरण लगवाएं ताकि जिला को कोविड मुक्त करने में हम एक कदम ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए आपके और आपके परिवार के लिए कोविड टीकाकरण अति आवश्यक है।
2 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - विनोद गुप्ता
बिलासपुर 31 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । - सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 ई. विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की तारे बदलने हेतु हाउसिंग बोर्ड तथा उसके साथ लगते स्थानों में 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।
.0.
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
बिलासपुर 31 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग 1 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की लुहारवीं पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री जी 10ः30 बजे नैन, 11ः30 बजे रछेड़ा, 12ः30 बजे बरोटा, 1ः30 बजे लुहारवीं, 3 बजे सिल्ह, 4 बजे बिल्लोर और 5 बजे मतवाना में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।