ज्वालामुखी की हिरन पंचायत में पैरागलाईडर्स ने भरी उड़ान

ज्वालामुखी की हिरन पंचायत में पैरागलाईडर्स ने भरी उड़ान
क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित: ध्वाला
देहरा 16  सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)    । ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की हिरण पंचायत में आज पैरागलाईडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि आज चार पैरागलाईडर्स ने ग्राम पंचायत सुरानी और फकेड़ की काली धार से उड़ान भरी और ग्राम पंचायत हिरन और दरीण में लैंडिंग की। उन्होंने कहा कि पैरागलाईडर्स द्वारा भरी गई यह उड़ान सफल व सुरक्षित मानी गई। उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय से प्रयासरत थे कि क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए जिससे क्षेत्र के युवाओं का रोजगार के साथ पर्यटन के नए आयाम विकसित हो सकें।
इस अवसर पर मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स के संयुक्त निदेशक डाॅ सुरिंद्र ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी हमीरपुर रवि धीमान, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी धर्मशाला संजय शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत हिरन हरि सिंह सहित पंचायतों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

18 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
धर्मशाला 16  सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-एक धर्मशाला, रमन भरमौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी यार्ड कालापुल स्ब स्टेशन और 11 केवी फीडर धर्मशाला नगर में सामान्य मरम्मत कार्य के कारण जल शक्ति कम्लेक्स, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, सिविल लाईन, अप्पर रामनगर का क ुछ हिस्सा, महाजन क्लीनिक श्यामनगर, पुलिस लाईन, इक जोत कॉलोनी, चीलगाड़ी, हाऊसिंग बोर्ड, स्कूल शिक्षा बोर्ड, आकाश्वाणी, चैलियां, राजकीय डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह का कुछ हिस्सा, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, फोरेसिंक लैब, माइक्रोवेव, टैलिफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, पेट्रोल पम्प (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाऊसिंग कॉलोनी, सर्किट हाऊस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, संजय मार्ग और इसके आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 18 सितम्बर, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
     उन्होंने बताया कि पहले विद्युत लाईनों की मरम्मत का यह कार्य 13 सितम्बर, 2021 को किया जाना था, लेकिन मौसम खराब होने और भारी बारिश के कारण यह कार्य नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि अगर 18 सितम्बर को मौसम खराब रहता है, तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने