उपायुक्त ने किया आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा का शुभारम्भ


उपायुक्त ने किया आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा का शुभारम्भ
धर्मशाला 15 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वषगांठ पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य पर आज रथ यात्रा का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
    उपायुक्त ने बताया कि इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव के हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाना है कि 'स्वच्छता को अपनाना है और गंदगी को दूर भगाना' है।    यह अभियान 15 सितम्बर से 22 सितम्बर, 2021 तक जिला की हर पंचायत में चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान 17 सितम्बर को हर सार्वजनिक स्थानों की सफाई, शोक पिट का निर्माण, कम्पोस्ट पिट और प्लास्टिक कचरे को हर घर से इकट्ठा किया जाएगा तथा 20 सितम्बर को हर पंचायत में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि एक ही बार प्रयोग में लाए जाने वाली प्लास्टिक की वस्तुओं का प्रयोग बंद किया जाए।
     उन्होंने बताया कि ऐसी जनजागृति लानी होगी कि हमारा प्रदेश, जिला और पंचायत स्तर तक स्वच्छ, साफ और सुन्दर हो जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चि हो।  उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस पर जिला की हर पंचायत, विकास खण्ड और जिला में यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि जिला की सभी पंचायतें 31 दिसम्बर, 2021 तक खुला शौचमुक्त हो जाएं। 25 सितम्बर, 2021 को धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे स्वच्छता संवाद में तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं जिसमें पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के साथ ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर व निदेशक ग्रामीण विकास विभाग स्वच्छता संवाद करेंगे जिसका आयोजन ग्रामीण विकास विभाग, हि.प्र. और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, धर्मशाला के सौजन्य से किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने