धर्मशाला, 30 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । - सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल-2 धर्मशाला, विजय दीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी शिक्षा बोर्ड फीडर में विद्य ुत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण एचपीसीए स्टेडियम, टिक्का चैलियां, बीएड और डिग्री कॉलेज, एसएसबी कम्लैक्स, आकाशवाणी कॉलोनी, अप्पर सकोह, मान फिलिंग स्टेशन चीलगाड़ी, अधिकारी कॉलोनी चीलगाड़ी, बीएसएनएल चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरघोटा, कुनाल पत्थरी मंदिर, शिक्षा बोर्ड, सिविल लाईन्ज़, जवाहर नगर, पुलिस लाईन, सिविल बाजार इत्यादि क्षेत्रों में 01 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
धर्मशाला, 30 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । - सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल-2 धर्मशाला, विजय दीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी शिक्षा बोर्ड फीडर में विद्य ुत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण एचपीसीए स्टेडियम, टिक्का चैलियां, बीएड और डिग्री कॉलेज, एसएसबी कम्लैक्स, आकाशवाणी कॉलोनी, अप्पर सकोह, मान फिलिंग स्टेशन चीलगाड़ी, अधिकारी कॉलोनी चीलगाड़ी, बीएसएनएल चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नरघोटा, कुनाल पत्थरी मंदिर, शिक्षा बोर्ड, सिविल लाईन्ज़, जवाहर नगर, पुलिस लाईन, सिविल बाजार इत्यादि क्षेत्रों में 01 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
नवीं कक्षा में प्रवेश हेतू 15 नवम्बर तक ऑनलाइन करें आवेदन
धर्मशाला, 30 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) । : जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नवमीे कक्षा में रिक्त सीटों के लिए 15 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2021 निर्धारित की गई थी। जिसे किन्ही प्रशासनिक कारण से 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 09 अप्रैल, 2022 को होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी सत्र 2021-22 में जिला कांगड़ा के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र होना चाहिए। अभ्यार्थी का जन्म 1 मई, 2006 से पहले तथा 30 अप्रैल, 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। यह आयु सभी वर्गों के लिए मान्य होगी तथा आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं होगी।
शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट दंअवकंलंण्हवअ व ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पदध्दअेध्ीवउमचंहम के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला के दूरभाष नम्बर 01894-242110 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
000
8219437658 Mobile