कोई टाइटल नहीं


  व्यय पर्यवेक्षक सुशांत ने अधिकारियों के साथ की बैठक
 धर्मशाला, 08 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । । फतेहपुर उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सुशांत ने निर्वाचन में व्यय निगरानी के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।   इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक सुशांत ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतं़त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए व्यय निगरानी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य करना चाहिए।
    उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की प्रतिदिन की रिपोर्ट भी तैयार की जाए इसके साथ ही चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में प्रत्याशियों को भी अवगत करवाया जाए। व्यय निगरानी के लिए जिला स्तर पर व्यय निगरानी कमेटी का गठन किया गया है इसके साथ ही स्टेटिक सर्विलेंस दल, फ्लाइंग सर्विस दल भी गठित किए हैं, बैंकों में प्रतिदिन के लेन देन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं जबकि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।   उन्होंने कहा कि निर्वाचनों के दौरान किसी भी प्रकार की रिश्वत लेने व देने से बचें। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत देता है या रिश्वत दिए जाने बारे कोई जानकारी रखता है, तो वह तुरन्त इसकी शिकायत जिला कांगड़ा में स्थापित जिला स्तरीय अनुश्रवण प्रकोष्ठ में स्थापित जो चौबीस घण्टे कार्यरत है, पर निशुल्क नम्बर 1800 180 8014 पर सूचित कर सकता है।
                        दो प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
धर्मशाला, 08 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । । फतेहपुर उपचुनाव के लिए अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें बलदेव ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी तथा प्रेम चंद ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा निपुण जिंदल ने बताया कि फतेहपुर विस क्षेत्र से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें से एक कवरिंग प्रत्याशी है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्तूबर को होगी जबकि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है।

कोविड के 60 नए मामले, 50 लोग हुए स्वस्थ  
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 397

धर्मशाला, 08 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । - कांगड़ा जिला में आज शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैंे और 50 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 397 हैं। उन्होंने बताया कि सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
      उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
-0-


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने