फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता करेंगे इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग

फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता करेंगे इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग
धर्मशाला , 26 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)  । । कांगडा जिला के फतेहपुर में इस माह के अंत में होने वाले उप चुनावों को लेकर बिसात बिछ गई है।  यहां भाजपा ने बलदेव ठाकुर को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस का टिकट भवानी सिंह पठानिया को मिला है।लेकिन चुनावी मैदान में तीसरे प्रत्याशी राजन सुशांत की धमक से दोनों ही प्रमुख दलों के पसीने छूट रहे हैं। भाजपा को कृपाल परमार की बेरूखी से भीतरघात का खतरा पैदा हो गया है।
यहां पिछली बार कांग्रेस प्रत्याश्ी सुजान सिंह पठानिया ने चुनाव जीता था। लेकिन उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। वहीं चुनाव आयोग ने भी चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है। चुनावों के लिये सभी इंतजाम किये जा चुके हैं। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि ज़िला कांगड़ा के 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे, जिनमें 111 प्रमुख मतदान केन्द्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। उपचुनाव के दृष्टिगत उपमंडलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरूष मतदाता जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। दो मतदान केन्द्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रेहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने