राज्यपाल ने शक्तिपीठ नगरकोट धाम माता वज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेका

राज्यपाल ने शक्तिपीठ नगरकोट धाम माता वज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेका

धर्मशाला, 12 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा)    ।   राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज अपने दो दिवसीय कांगड़ा जिला के दौरे के दौरान गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे। उपायुक्त श्री निपुन जिंदल, पुलिस अधीक्षक श्री कुशाल शर्मा तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस. पी. बंसल ने राज्यपाल का स्वागत किया। 

इसके पश्चात, राज्यपाल ने शक्तिपीठ नगरकोट धाम माता वज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की।  नवरात्रों के पावन पर्व पर राज्यपाल ने माता से प्रदेशवासियों के सुख, शांति व समृद्धि के लिये प्रार्थना की। 

इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि यह शक्तिपीठ देशवासियों की आस्था व श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है।


  प्रदूषण पर कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)    । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार के तत्वाधान में आज राजकीय महाविद्यालय सनातकोत्तर धर्मशाला के सभागार में विश्व में बढ़ते प्रदूषण इससे प्रभावों एवं हानियों और इसकी रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विशेष रूप से एनएसएस स्वयंसेवियों के लिये आयोजित की गई थी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ0 आर. के. नडड्ा एवं सहायक प्रदूषण अभियंता वरूण गुप्ता ने एनएसएस के स्वयंसेवियों के आयोजित इस विशेष कार्यशाला मेें प्रतिभागियों को विश्व में बढ़ते हुए प्रदूषण एवं इसके बचाव के विभिन्न उपायों एवं विभिन्न सरकारों और संगठनों को उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने