लॉरेट फार्मेसी संस्थान में नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

ज्वालामुखी     , 17 अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा) ।  लॉरेट फार्मेसी संस्थान में नए  छात्रों के लिए  फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि संस्थान  उप  प्रधानाचार्य  एवं औषध निर्माण विभाग प्रमुख डॉ. विनय पंडित और साथ में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ  सीपीएस वर्मा, डीन रिसर्च डॉ धर्मेंदर कुमार तथा  दवा विश्लेषण विभाग प्रमुख  डॉ.अमरदीप  रहे I कार्यक्रम के  शुभारम्भ में  लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह,  निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. ऍम एस आशावत, ने ऑडियो सन्देश से नए छात्रों का अपने विचारों  से स्वागत किया और सभी छात्रों को आने वाले प्रतिस्पर्धा युग में अपने आप को हेल्थ सेक्टर की गतिविधियों में प्रखर सीमा पर पहुंचने के लिए  प्रेरित किया I  इस अवसर पर धमाकेदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ सीनियर छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया I बी फार्मेसी पाठ्यक्रम में  मिस्टर फ्रेशर का खिताब अदित चौधरी और मिस फ्रेशर का खिताब रितिका के नाम रहा तथा मिस्टर टैलेंटेड  का खिताब रीतिश अत्तरी और मिस टैलेंटेड का खिताब साक्षी  के नाम रहा इसके साथ मिस्टर इवनिंग गौरव राणा और मिस इवनिंग कनिश रही  I इस अवसर पर संस्थान के उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित ने विद्यार्थियों को संस्थान में  बी फार्मेसी  कोर्स में दाखिला लेने पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी  I  कार्यक्रम के दौरान संस्थान के  सह प्रोफेसर शिव कुमार कुशवाहा, प्रवीण कुमार, शम्मी  जिंदल  काम्या जिंदल, निशांत गौतम और सहायक प्रोफेसर  देव राज शर्मा, तरुण शर्मा, रीनू राणा, उपासना ठाकुर , अर्चना , डिंपल राणा, आरती, पूजा, आस्था  शर्मा,  प्रतिभा चौधरी , आंचल गुलेरिया, डॉ. शुभम शर्मा,  गौरव अवस्थी, शैली शर्मा तथा स्टाफ के सभी  सदस्य मौजूद रहे I 


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने