मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का हुआ रेंडमाइजेशन
धर्मशाला, 18 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से सम्बन्धित मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.प्रतिभा सिंह, पुलिस प्रेक्षक डॉ.अरूण सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को चुनाव में प्रयुक्त होने वाले मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट के अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) की प्रक्रिया से पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया।
000
धर्मशाला, 18 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 8-फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से सम्बन्धित मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट का अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) किया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.प्रतिभा सिंह, पुलिस प्रेक्षक डॉ.अरूण सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को चुनाव में प्रयुक्त होने वाले मतदान कर्मियों व ईवीएम/वीवीपैट के अक्रमीकरण (रेंडमाइजेशन) की प्रक्रिया से पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया।
000
33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले फीडरों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
धर्मशाला, 18 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता जसबीर ंिसंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न 11 केवी फीडरों की सामान्य/उचित रखरखाव हेतू 21 अक्तूबर को 11 केवी दरीणी फीडर के अन्तर्गत दरीणी, बोह, सल्ली, रेहलू, भनाला, पलवाला, दरगेला, गोरड़ा व आस पास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को 11 केवी हरनेरा फीडर के अन्तर्गत गांव हरनेरा, बड़ंज, महाड़, संद्दू, कियारी, डोहब, झूलाड़ व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को 11 केवी कोटला फीडर के अन्तर्गत गांव द्रमण, छतड़ी, घटनालू, हाईट कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सीयू, आईटीआई, प्रीतमनगर, सीएचसी, 39 मील व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को 11 केवी शाहपुर फीडर के अन्तर्गत गांव झंगी, शाहपुर बाजार, एसडीएम कार्यालय, मझियार तथा आस-पास के इलाके में प्रातः 9 बजे से सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
धर्मशाला, 18 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा) । विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता जसबीर ंिसंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न 11 केवी फीडरों की सामान्य/उचित रखरखाव हेतू 21 अक्तूबर को 11 केवी दरीणी फीडर के अन्तर्गत दरीणी, बोह, सल्ली, रेहलू, भनाला, पलवाला, दरगेला, गोरड़ा व आस पास के क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को 11 केवी हरनेरा फीडर के अन्तर्गत गांव हरनेरा, बड़ंज, महाड़, संद्दू, कियारी, डोहब, झूलाड़ व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को 11 केवी कोटला फीडर के अन्तर्गत गांव द्रमण, छतड़ी, घटनालू, हाईट कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, सीयू, आईटीआई, प्रीतमनगर, सीएचसी, 39 मील व साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को 11 केवी शाहपुर फीडर के अन्तर्गत गांव झंगी, शाहपुर बाजार, एसडीएम कार्यालय, मझियार तथा आस-पास के इलाके में प्रातः 9 बजे से सांय कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
