उपायुक्त ने की कोरोना वैक्सीन की जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता

उपायुक्त ने की कोरोना वैक्सीन की जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता
धर्मशाला, 18 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा) : कोरोना वैक्सीन की जिला टास्क फोर्स की बैठक आज उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज सभी को मिले इसके बारे में निर्देश देते हुए उपायुक्त कांगड़ा ने कहा कि सभी पात्र लोगों को प्राथमिकता के आधार पर फोन पर संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में सप्ताह में एक बार कोरोना वैक्सीन लगाई जाए तथा पंचायती राज तथा आईसीडीएस डिपार्टमेंट द्वारा निगरानी की जाए।
  डॉ.निपुण जिंदल ने कहा की आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक फॉर्मेट तैयार किया जाए तथा वह अगले हफ्ते से घर-घर जाकर जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है फारमेट के अनुसार लिस्ट बनाएं। इसके साथ-साथ पंचायती राज के सदस्यों को ऑनलाइन सेंसटाइज करने के लिए भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी 24ग7 अस्पतालों में दिन के अलावा सांय 4 बजे से 9 बजे तक भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन  को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो गीत बनवाया गया है उसे स्कूलों, पंचायती राज के सोशल मीडिया ग्रुप,  मंदिरों,  म्यूनिसिपल कमेटी की गाड़ियों, बस स्टैंड में भी चलाया जाए ताकि लोग जागरूक हो सकें।
  उन्होंने कहा कि 19 से 21 तारीख तक इलेक्शन ड्यूटी की रिहर्सल में आने वाले कर्मचारियों का भी कोरोना वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाए। शव वाहन की उपलब्धता के लिए सीएमओ कांगड़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिए।
     बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता,  जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच,  एएसपी पुनीत रघु, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सूद, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सौरव रतन, एसडीएम धर्मशाला डॉ.हरीश गज्जू, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन रेखा कपूर, जिला परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।






  ज़िला में आए कोविड के 86 नए मामले, 60 लोग हुए स्वस्थ,
           एक्टिव केसों की संख्या 451 जबकि 3 की मौत

धर्मशाला, 18 अक्तूबर: (विजयेन्दर शर्मा) कांगड़ा ज़िला में आज शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए जबकि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या 60 रही। बीते दिन 3 सक्रंमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।  
  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 451 हो गई है। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ कर रहे कोविड रोगियों को उनके घर-द्वार पर ही तमाम दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। निर्दिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
  डॉ. जिदंल ने कहा कि सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद और मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए कोरोना रोधी उपायों का अक्षरशः पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण को पूरी तरह फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी।
                        000

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने