उद्योग मंत्री ने कोई में किया 1.37 करोड़ से बनी सड़क का उद्घाटन


उद्योग मंत्री ने कोई में किया 1.37 करोड़ से बनी सड़क का उद्घाटन
कहा…. जयराम सरकार ने किया जसवां परागपुर का भाग्योदय

देहरा 16 नवम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)  । उद्योग, परिवहन व श्रम एवं रोज़गार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज मंगलवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की अमरोह पंचायत के कोई गाँव में लगभग 1.37 करोड़ रूपये की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया। उद्योग मंत्री ने बताया कि औद्योगिक गलियारे के तहत बनी क़स्बा कोटला से कोई सड़क सम्पर्क मार्ग के रूप में चिंतपूर्णी- तलवाड़ा मुख्य मार्ग से भी जुड़ेगी। इससे क्षेत्र में रहने वाली आबादी का जीवन अब सुगम होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने दशकों तक पक्की सड़क से जुड़ने की प्रतीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कईं गाँव जहां आज तक सड़क नहीं पहुँची थी, वहाँ इन चार वर्षों में उन्होंने पक्की सड़कें पहुँचायी। उन्होंने कहा प्रदेश में जयराम सरकार बनने के बाद जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का भाग्योदय हुआ।
उन्होंने बताया कि कोटला के आस पास के क्षेत्र की ही यदि बात करें तो आज 2.76 करोड़ रुपये की लागत से चिंतपूर्णी से तलवाड़ा सड़क का स्तरोन्नयन हुआ है। वहीं 92 लाख की लागत से जनडौर-मोहाला मार्ग, 2.75 करोड़ रूपये की लागत से झुरनी मोड़-जाबरे सुनेहत मार्ग, 7.46 करोड़ की लागत से मॉडल आईटीआई संसारपुर टेरेस, 4.03 करोड़ की लागत से पॉलीक्लिनिक कोटला बेहड़, 5 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय कोटला-बेहड़, 23 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक जनडौर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही जनडौर से जोल सड़क के स्तरोन्नयन के लिए 3.06 करोड़ और पत्याल बस्ती सम्पर्क मार्ग के लिए 2.04 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गयी है और आने वाले दिनों में इसका कार्य भी जल्द प्रारम्भ हो जाएगा। इसी प्रकार पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की लागत से विकास कार्य प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष रखते हुए उनका लाभ लेने का आग्रह किया। बिक्रम ठाकुर ने यहाँ जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य अणु राणा, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पूरी, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड कुलदीप राणा, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, आरएम देहरा कुशल गौतम, प्रधान ग्राम पंचायत अमरोह तरसेम, उपप्रधान राजीव, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर, महामंत्री रुपिंदर डैनी, विरेंदर ठाकुर, हरबंस कालिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने