सैनिक सम्मेलन का आयोजन 22 नवम्बर को नूरपुर में

सैनिक सम्मेलन का आयोजन 22 नवम्बर को नूरपुर में
धर्मशाला, 18 नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।   उप निदेशक, सैनिक कल्याण, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे बजीर राम सिह मेमोरियल, नूरपुर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में ब्रिगेडियर एम.एस.शर्मा (सेवानिवृत) निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, हि0प्र0 बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा उनके द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां व उनके आश्रित इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
     उन्होंने बताया कि इस सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वह इस सैनिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, इस सम्मेलन का लाभ उठाएं।

राष्ट्रीय युवा सम्मान के लिए 19 नवम्बर तक करें आवेदन
धर्मशाला, 18 नवम्बर- (विजयेन्दर शर्मा)  । जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, नरेश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र निर्माण, विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा लड़के-लड़कियों व युवा स्वैच्छिक संस्थाओं, क्लबों तथा नोडल क्लबों को युवा विकास कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि युवा विकास कार्यों के तहत स्वास्थ्य, अनुसंधान व नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकारों का प्रचार, कला एवं साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक औषधियां/दवाएं, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा स्मार्ट लर्निंग इत्यादि में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 'राष्ट्रीय युवा सम्मान' 2019-2020 के लिए 19 नवम्बर, 2021 तक वैबसाइट  https://innovate.mygov.in/national-youth-award-2020/    तक.2020 पर लॉगइन करके    individual/Organizations  कैटेगरी में ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने