तीन हजार मीटर से ऊपर के सभी पर्वतीय दर्रों में टेªकिंग पर प्रतिबंध: जिला दंडाधिकारी

  तीन हजार मीटर से ऊपर के सभी पर्वतीय दर्रों में टेªकिंग पर प्रतिबंध: जिला दंडाधिकारी
धर्मशाला, 10  नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिदंल ने कांगड़ा जिला में आपदा प्रबंधन एक्ट, 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि हाल फिलहाल में लाहौल स्पिति तथा किन्नौर में टैªकरज़ के साथ पेश आई दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला में तीन हज़ार मीटर से ऊपर के सभी पर्वतीय दर्रों में आगामी आदेशों तक टेªकिंग पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
  उन्होंने बताया कि यह आदेश आम जनता और टैªकरज़ की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किये गये हैं।
  उन्होंने बताया कि आदेशों की  उल्लंघना करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51-60 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने